ये हैं कोरोन फाइटर्स, मरीजों का इलाज कर बाहर निकले डॉक्टर तो की गई पुष्पवर्षा Prayagraj News

एसआरएन अस्पताल में 14 दिनों से कोरोना आइसीयू वार्ड में तैनात डॉक्‍टर जब बाहर निकले तो उनका उत्‍साहवर्द्धन किया गया। इन कोरोना फाइटर्स पर फूलों की वर्षा की गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 03:13 PM (IST)
ये हैं कोरोन फाइटर्स, मरीजों का इलाज कर बाहर निकले डॉक्टर तो की गई पुष्पवर्षा Prayagraj News
ये हैं कोरोन फाइटर्स, मरीजों का इलाज कर बाहर निकले डॉक्टर तो की गई पुष्पवर्षा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। स्वरूपरानी नेहरू यानी एसआरएन अस्पताल में 14 दिनों तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के बाद डॉक्टरों की टीम जब बाहर निकली तो वहां पर मौजूद अन्य साथियों ने उन पर पुष्पवर्षा की। ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

एसआरएन अस्‍पताल के कोरोना आइसीयू वार्ड में तैनात थे

पिछले 14 दिनों से छह डॉक्टर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोरोना आइसीयू वार्ड में भर्ती किए गए मरीजों का इलाज कर रहे थे। उनकी अवधि पूरी हो गई तो उन्हेंं पूरे सम्मान से पैसिव क्वारंटाइन में होटल इलावर्त भेजा गया। वह अब 14 दिनों तक यहीं क्वारंटाइन में रहेंगे फिर दो बार उनकी जांच कराई जाएगी, रिपोर्ट निगेटिव आने पर अपने घर जा सकेंगे।

बोले, हमें गर्व है कि ऐसे कठिन दौर में हम मरीजों की सेवा कर सके

इन डॉक्टरों की टीम में फिजिशियन डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. इंद्रमणि प्रकाश, डॉ. शिवेंदु ओझा, डॉ. आनंद, डॉ. विवेक पांडेय, डॉ. संदीप शामिल हैं। डॉ. इंद्रमणि ने बताया कि हम लोगों ने मरीजों को पूरी तरह से ठीक करने का प्रयास किया है। हमें गर्व है कि ऐसे कठिन दौर में हम मरीजों की सेवा कर सके। सिर्फ इस बात का कष्ट है कि लाख प्रयास के बावजूद एक मरीज को हम लोग नहीं बचा सके।

एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने आभार जताया

डॉ. शिवेंदु ने 14 दिन के अनुभव के बारे में बताया  कि यह समय हम सभी लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन सभी को एक नया अनुभव मिला। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने डॉक्टरों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय, अस्पताल के एसआइसी डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. एलएस मिश्रा, डॉ. सरिता बजाज, डॉ. एसबी यादव, डॉ. सचिन जैन, डॉ. प्रोबाल नियोगी, डा. संतोष सिंह, डा. सुजीत वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी