कार टकराने पर बीएचयू के डाक्टर को पिस्टल सटाकर धमकाया, प्रयागराज के कैंट थाने में लिखा गया केस

सप्लाई डिपो के पास उनकी कार में एक ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। फिर ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। कार रोकते ही ईको स्पोर्टस कार से एक व्यक्ति पिस्टल और दूसरा शख्स डंडा लेकर उतरा। वे दोनों उनसे गाली-गलौज करने लगे

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 08:37 PM (IST)
कार टकराने पर बीएचयू के डाक्टर को पिस्टल सटाकर धमकाया, प्रयागराज के कैंट थाने में लिखा गया केस
भाई के साथ कार से वापस वाराणसी जा रहे थे तभी सप्लाई डिपो के पास की है घटना

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डाक्टर राहुल आनंद से गाली-गलौज करने व पिस्टल सटाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। वह अपने भाई के साथ रक्षाबंधन त्योहार के बाद कार में वापस वाराणसी जा रहे थे तभी यह घटना हो गई। डाक्टर की तहरीर पर कैंट पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा कायम किया है।

राखी बंधवाने के बाद लौट रहे थे वाराणसी

कैंट थाना क्षेत्र के स्टैनली रोड बेली कालोनी निवासी श्याम लाल के बेटे राहुल आनंद बीएचयू में बतौर सीनियर रेजिडेंट कार्यरत हैं। रविवार दोपहर वह धूमनगंज में रहने वाली अपनी बहन के पास राखी बंधवाने के लिए गए थे। इसके बाद अपने भाई शशांक के साथ कार से वापस वाराणसी जा रहे थे। आरोप है कि सप्लाई डिपो के पास उनकी कार में एक ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। फिर ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। कार रोकते ही ईको स्पोर्टस कार से एक व्यक्ति पिस्टल और दूसरा शख्स डंडा लेकर उतरा। वे दोनों उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिस्टल सटाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हालांकि कुछ राहगीरों के आने पर धमकी देने वाले अपनी कार में बैठकर चले गए। मगर घटना से परेशान डाक्टर थाने पहुंचे और फिर कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

रजिस्ट्रेशन नंबर से पकड़ा जाएगा आरोपित

इंस्पेक्टर कैंट सीबी सिंह का कहना है कि गाड़ी नंबर के आधार पर अभियुक्तों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी होने पर ही घटना का सही कारण साफ होगा, लेकिन प्रथम दृष्टया वाहन टकराने पर विवाद की बात सामने आई है। यानी मामला रोड रेज का है लेकिन इस तरह से सरेआम गाड़ी रोककर धमकाना और पिस्टल दिखाना तो गैर कानूनी है। इस वजह से आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में लाइसेंसी पिस्टल होने की सूरत में शस्त्र लाइसेंस के निलंबन की भी रिपोर्ट भेजी जा सकती है। रोड रेज के मामले पहले भी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं।

chat bot
आपका साथी