Coronavirus : सोशल मीडिया पर छाया पीएम मोदी का सामूहिक दीप प्रज्वलन अभियान Prayagraj News

वाट्सएप ग्रुप पर पीएम मोदी के सामूहिक दीप प्रज्वलन अभियान पर सोशल मीडिया में चर्चा जारी है। लोग इसे नकारात्मकता को खत्म करने वाला आह्वान बताया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:40 PM (IST)
Coronavirus : सोशल मीडिया पर छाया पीएम मोदी का सामूहिक दीप प्रज्वलन अभियान Prayagraj News
Coronavirus : सोशल मीडिया पर छाया पीएम मोदी का सामूहिक दीप प्रज्वलन अभियान Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पिछले 12 दिनों से हर कोई खुद को घर में रोके हुए है। इन सब के बीच यदि कहीं गतिविधियां चल रही हैं तो वह है वर्चुअल दुनिया यानी सोशल साइट्स पर। वाट्सएप पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट दीप जलाने के प्रधानमंत्री के आह्वान की प्रासंगिकता पर लोग दिन भर चर्चा करते रहे। सभी इस पर अपने-अपने विचार रख रहे हैं। हालांकि सभी का मत पीएम नरेंद्र मोदी के आग्रह के समर्थन में ही है। सभी विशिष्‍ट जन इसे अपने-अपने तरीके से लोगों को बताने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

कोरोना अंधकार को अग्नि द्वारा नष्ट करने का प्रयास है

मां शारदा कान्वेंट स्कूल कुलमई करछना के निदेशक देवेंद्र प्रकाश सिंह ने लिखा कि दीप जलाकर वायुमंडल में प्रकाश की तरंगों से एक विक्षोभ की संरचना बनाने की कोशिश की जा रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के प्रो. डीपी दुबे ने लिखा कोरोना अंधकार को अग्नि द्वारा नष्ट करने का प्रयास है।  एनसीआर हेडक्वार्टर के पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने लिखा बापू ने चरखे के जरिए संपूर्ण राष्ट्र को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा था, यह उसी तरह का प्रयास है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिखा-नकारात्मकता को खत्म करने वाला आह्वान है

भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश केसरवानी ने लिखा नकारात्मकता को खत्म करने वाला आह्वान है जबकि व्यवसायी मुकेश पांडेय ने लिखा यह दीपदान ऊर्जा संचार के लिए सभी के लिए जरूरी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्टैंडिंग काउंसिल डॉ. अवधेश चंद्र श्रीवास्तव ने इसे ज्योतिष, अध्यात्म और विज्ञान सेे जोड़ा। आरएसएस के विभाग कार्यवाहक जीडी जोशी ने कोरोना फाइटर्स के लिए समूचे समाज को एकजुट करने वाला यह आह्वान बताया है।

chat bot
आपका साथी