प्रयागराज स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगा ब्योरा, डिग्री कॉलेजों मे शिक्षकों की नई भर्ती की कवायद की शुरू

एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 4600 पद खाली हैं। शासन ने 2020 में 3900 पद पर भर्ती के लिए अनुमति दिया था। प्रथम चरण में निदेशालय ने 49 विषय में 2003 पद पर भर्ती के लिए अधियाचन तैयार करके उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:00 AM (IST)
प्रयागराज स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगा ब्योरा, डिग्री कॉलेजों मे शिक्षकों की नई भर्ती की कवायद की शुरू
निदेशालय ने प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों से छात्र-शिक्षक अनुपात का ब्योरा मांगा है।

प्रयागराज, जेएनएन। शासन के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने डिग्री कालेजों में शिक्षकों के खाली पद की भर्ती की कवायद शुरू कर दी है। निदेशालय ने प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों से छात्र-शिक्षक अनुपात का ब्योरा मांगा है। ब्योरा मिलने के बाद भर्ती के लिए अधियाचन तैयार किया जाएगा, फिर उसी के अनुरूप असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकाली जाएगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 4600 पद खाली

सूबे में एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 4600 पद खाली हैं। शासन ने 2020 में 3900 पद पर भर्ती के लिए निदेशालय को अनुमति दिया था। प्रथम चरण में निदेशालय ने 49 विषय में 2003 पद पर भर्ती के लिए अधियाचन तैयार करके उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा है। अधियाचन के आधार पर आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत उक्त पद की भर्ती निकाली है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब लिखित परीक्षा होनी है। इधर, निदेशालय ने दूसरे चरण की भर्ती कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर डिग्री कालेजों से ब्योरा मांगा गया है। छात्र व शिक्षक अनुपात पता लगने पर पदों का निर्धारण करके नई भर्ती निकाली जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज का कहना है कि कोरोना  संक्रमण के कारण नई भर्ती की प्रक्रिया धीमी हो गई थी। अब धीरे-धीरे काम को रफ्तार दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी