सैनिकों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य Prayagraj News

कौशांबी में दुर्गा भाभी स्‍मारक स्‍थल पर अगस्‍त क्रांति के अवसर पर सैनिकों का सम्‍मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व सांसद विनोद सोनकर शामिल होंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 06:13 PM (IST)
सैनिकों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य Prayagraj News
सैनिकों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। अगस्त क्रांति के मद्देनजर नौ अगस्त को कौशांबी जनपद में सिराथू तहसील के शहजादपुर गांव स्थित दुर्गा भाभी स्मारक स्थल पर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे। वहीं कार्यक्रम के संयोजक सांसद विनोद सोनकर होंगे।

आयोजन स्थल पर हो रही तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

शहजादपुर गांव स्थित दुर्गा भाभी स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह की तैयारी की जा रही है। डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी प्रदीप गुप्ता ने बुधवार को सभास्थल पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बनाए जा रहे हैलीपैड का जायजा लिया। वहां पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

नौ अगस्त को दुर्गा भाभी स्मारक स्थल पर आयोजित होगा कार्यक्रम

सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव स्थित दुर्गा भाभी स्मारक स्थल पर नौ अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शहजादपुर और करेंटी के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शुरू कर दी गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी