सब्जियों के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी, प्रयागराज में सब्‍जी आज इस दाम में बिक रही है

फुटकर में मटर का दाम अभी भी 30 से 40 रुपये किलो है। टमाटर 40 रुपये किलो आलू 15-16 रुपये किलो सोया मेथी बथुआ पालक 20 रुपये किलो गाजर 20 रुपये किलो प्याज 30 रुपये किलो बिक रही है। फूल पत्ता गोभी 20 रुपये प्रति पीस है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 08:57 AM (IST)
सब्जियों के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी, प्रयागराज में सब्‍जी आज इस दाम में बिक रही है
प्रयागराज में मटर, टमाटर समेत अन्‍य सब्जियों के दामों में और गिरावट हुई है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। नए वर्ष के पहले दिन से सब्जियों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज रविवार को दूसरे दिन भी बना है। शनिवार को सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट हुई थी, रविवार को भी मटर, टमाटर के रेट में कमी हुई। आज मटर का दाम घटकर 18 से 20 रुपये किलो और टमाटर 10 से 15 रुपये किलो हो गया। प्याज 20 रुपये किलो, आलू सात-आठ रुपये किलो बिकी। अन्य सब्जियों की कीमतों में भी एक-दो रुपये की कमी हुई है।

थोक दाम में गिरावट से फुटकर रेट भी घटेगा

शनिवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियों की बिक्री एकाएक घटने से मटर का दाम 28-30 रुपये से गिरकर 20-22 रुपये किलो, टमाटर का रेट 15 से 10 रुपये किलो, फूल गोभी 10 रुपये पीस में बिक रही है। थोक दाम में गिरावट होने से फुटकर रेट में कमी होने के आसार हैं।

प्‍याज का रेट थोक में 20 रुपये किलो हो गया था

शुक्रवार को मटर का थोक दाम 28-30 रुपये किलो, आलू का दाम आठ से नौ रुपये किलो, गाजर 12 से 14 रुपये किलो हो गया था। इसी तरह बैगन, सोया, मेथी, पालक आदि के दामों में भी वृद्धि हुई थी। गुरुवार को मटर 25 से लेकर 28 रुपये किलो, टमाटर का दाम 25 रुपये किलो, बुधवार को आलू के रेट में दो रुपये, मटर के दाम में पांच रुपये और प्याज के दाम में दो रुपये की वृद्धि हुई थी। प्याज का रेट 18 से 20 रुपये किलो हो गया था।

आज सब्जियों का फुटकर दाम

फुटकर में मटर का दाम अभी भी 30 से 40 रुपये किलो है। टमाटर 40 रुपये किलो, आलू 15-16 रुपये किलो, सोया, मेथी, बथुआ, पालक 20 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो बिक रही है। फूल और पत्ता गोभी का दाम 10 से 20 रुपये प्रति पीस है।

बोले, सब्‍जी के थोक व्‍यापारी

प्रयागराज के थोक सब्‍जी मार्केट मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि नये साल से सब्जियों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला बना है। रविवार को सब्जियों के दाम और गिर गए।

chat bot
आपका साथी