प्रयागराज पहुंची ट्रेनों में मुंबई से अपने घर लौट रहे यात्रियों और बसों में परीक्षार्थियों की रही भीड़

सिविल लाइंस बस अड्डे के मुख्य गेट पर सुरक्षा के मद्देनजर एक कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। मुंबई से 01071 कामायनी एक्सप्रेस से करीब आठ सौ और 04152 एलटीटी-कानपुर स्पेशल से दोपहर करीब 3.23 बजे लगभग 400 यात्री उतरे

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:33 PM (IST)
प्रयागराज पहुंची ट्रेनों में मुंबई से अपने घर लौट रहे यात्रियों और बसों में परीक्षार्थियों की रही भीड़
रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद मुंबई से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों और बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही

प्रयागराज, जेएनएन।  रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद मुंबई से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों और बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही। प्रयागराज जंक्शन पर 485, छिवकी पर 343 यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई। बाकी ज्यादातर दाएं-बाएं से बचकर निकलने में सफल रहे।


बस अड्डे के गेट पर तैनात रही पीएसी

सिविल लाइंस बस अड्डे के मुख्य गेट पर सुरक्षा के मद्देनजर एक कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। मुंबई से 01071 कामायनी एक्सप्रेस से करीब आठ सौ और 04152 एलटीटी-कानपुर स्पेशल से दोपहर करीब 3.23 बजे लगभग 400 यात्री उतरे। परीक्षा के कारण सिविल लाइंस बस अड्डे से आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर रूटों के लिए 22 बसें चलाई गईं। जंक्शन से बस अड्डे पर सवारियों को लाने के लिए 50 सिटी बसें भी लगाई गई थीं। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन का कहना है कि सूबेदारगंज और झलवा से भी बस अड्डे के लिए 25 बसें लगाई गई थीं। दोपहर करीब 12 बजे तक बस अड्डे पर सन्नाटा नगर आया। हालांकि, परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों की भीड़ बस अड्डे पर बढ़ी थी।  

जंक्शन पर 13, एयरपोर्ट पर तीन पॉजिटिव मिले

प्रयागराज जंक्शन पर 13, छिवकी में दो और एयरपोर्ट पर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले। क्रमश: 32, 40 और 47 यात्रियों का आरटीपीसीआर हुआ। 

chat bot
आपका साथी