प्रयागराज में क्रिकेट प्रतियोगिता: ताहा-शशांक के ताबड़तोड़ अर्धशतक से जय सेल्स ने उद्घाटन मैच जीता

दौलत हुसैन कालेज मैदान पर जय सेल्स वारियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाए। ताहा अली ने 79 नाबाद शशांक उपाध्याय ने 75 प्रथम मिश्र ने 43 अभिषेक यादव ने 23 रनों का योगदान दिया। अनुराग सिंह व सौरभ यादव ने दो-दो विकेट झटके।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 09:08 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 09:08 AM (IST)
प्रयागराज में क्रिकेट प्रतियोगिता: ताहा-शशांक के ताबड़तोड़ अर्धशतक से जय सेल्स ने उद्घाटन मैच जीता
कालीदास स्मृति टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जय सेल्‍स ने जीता।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कालीदास स्मृति टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में ताहा अली (79 नाबाद, 36 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) व शशांक उपाध्याय (75 रन, 35 गेंद, छह चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ अर्धशतक से जयसेल्स वारियर्स ने स्पोट्र्स प्वाइंट को 106 रन से हरा कर उद्घाटन मैच जीता।

स्पोर्ट्स प्वाइंट 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी

दौलत हुसैन कालेज मैदान पर जय सेल्स वारियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाए। ताहा अली ने 79 नाबाद, शशांक उपाध्याय ने 75, प्रथम मिश्र ने 43, अभिषेक यादव ने 23 रनों का योगदान दिया। अनुराग सिंह व सौरभ यादव ने दो-दो विकेट झटके। स्पोर्ट्स प्वाइंट 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी। अंकुर सरोज ने 44 नाबाद, आकाश भट्ट ने 25 रन बनाए। दानिश अली व अमर चौधरी दो-दो विकेट लिए। ताहा अली को महबूब उस्मानी व निमिष कपूर ने मैन आफ द मैच दिया।

बेली अस्‍पताल के पूर्व सीएमएस ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

प्रतियोगिता का उद्घाटन तेज बहादुर सप्रु चिकित्सालय (बेली) के पूर्व सीएमएस डा. सुरेश द्विवेदी ने किया। मनीष यादव, शमशेर अली ने स्वागत, संचालन कोच मो. रिजवान ने किया। मो. आरिफ एवं अरुण कुमार ने अंपायरिंग, खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की। इस दौरान सोहन सिंह, सैयद मो. शहाब, चौधरी सईद अहमद, संतोष यादव, योगेंद्र पांडेय, अमित यादव, मंसूर अली, आमिर आब्दी आदि मौजूद रहे।

राबिन ने आठ रन देकर चटकाए चार विकेट

एटी फ्लिन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में राबिन ल्यूक की घातक गेंदबाजी (8 रन देकर चार विकेट) के दम पर बीएचएस ने स्ट्राइकर्स इलेवन को 94 रन से हराया। बीएचएस ने अपने मैदान पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए। विवेक हेम्ब्रान ने 59, ट्रेवर विंसेंट ने 45, विपुल सिंह ने 23 रन बनाए। अनुभव दत्ता ने तीन, शांतनु दत्ता ने दो विकेट लिए। स्ट्राइकर्स इलेवन 15.4 ओवर में 70 रन ही बना सका। राबिन ल्यूक चार, रविनंदन व फर्गस सिमंस ने दो-दो विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी