...तो खत्म है राजनीतिक सभाओं में Coronavirus का खौफ, प्रयागराज में ऐसा ही नजर आ रहा है

खासकर राजनीतिक सभाओं में लोग बिंदास होकर घूम रहे हैं। नेता जी भी मंच से सभी को सचेत रहने की हिदायत देते हैं। हालांकि उनके व्यवहार में भी ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे लगे कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। यह बेपरवाही नई मुश्किल खड़ी कर रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 03:14 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 03:14 PM (IST)
...तो खत्म है राजनीतिक सभाओं में Coronavirus का खौफ, प्रयागराज में ऐसा ही नजर आ रहा है
राजनीतिक दलों की बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर बेेफिक्री नजर आती है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार पांच से दस गुना तक संक्रमित बढ़ गए हैं। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हर कोई सामान्य बोलचाल में कोरोना के डर को कबूल कर रहा है लेकिन किसी के व्यवहार में यह डर दिखाई नहीं दे रहा।

 खासकर राजनीतिक सभाओं में लोग बिंदास होकर घूम रहे हैं। नेता जी भी मंच से सभी को सचेत रहने की हिदायत देते हैं। हालांकि उनके व्यवहार में भी ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे लगे कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। यह बेपरवाही नई मुश्किल खड़ी कर रही है।

भाजपा जिलाध्यक्षों ने कहा- क्या करें चुनाव की तैयारी करनी है

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती, गंगापार अध्यक्ष अश्वनी दुबे इन दिनों सक्रिय हैं। जगह जगह बैठक व सभा कर रहे हैं। इनमें कहीं भी शारीरिक दूरी व मास्क, सैनिटाइजर जैसी चीजें देखने को नहीं मिल रही हैं। यह किसी अन्य को भी इसके लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं। तीनों जिलाध्यक्षों का कहना है कि क्या करें चुनाव की तैयारी करनी है।

याद दिलाने पर लगाते हैं मास्क

भाजपा के तीनों जिलाध्यक्ष चुनावी चर्चा के दौरान इतने मशगूल हो जाते हैं कि कोरोना को भुला देते हैं। उन्हें जब याद दिलाया जाता है कि कोरोना भी है तो वह जेब से निकालकर मास्क लगा लेते हैं। इसी बीच वह अन्य कार्यकर्ताओं को भी दूर-दूर बैठने की हिदायत देते हैं। इससे पहले न तो शारीरिक दूरी का ख्याल आता है न मास्क का। जब कि इन्हें आम जनता को भी सजग करना चाहिए। कोरोना के खतरों को भी बताना चाहिए लेकिन कुर्सी के खेल में कोरोना को भुलाए बैठे हैं।

chat bot
आपका साथी