Coronavirus Effect : कोरोना वायरस के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं का काम रुका, प्रभावित होंगी ये भर्तियां

Coronavirus Effect उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग ने मार्च माह में प्रस्तावित अपनी परीक्षाएं टाल दी हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 07:23 AM (IST)
Coronavirus Effect : कोरोना वायरस के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं का काम रुका, प्रभावित होंगी ये भर्तियां
Coronavirus Effect : कोरोना वायरस के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं का काम रुका, प्रभावित होंगी ये भर्तियां

प्रयागराज, जेएनएन। Coronavirus Effect : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रतियोगियों के सामने दोहरा संकट है। एक ओर प्रतियोगी परीक्षाएं टलती जा रही हैं तो अब उन्हें स्वास्थ्य की चिंता भी सता रही है। उधर, परीक्षाएं कराने वाली संस्थाओं में भी काम धीमा हो गया है।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग ने मार्च माह में प्रस्तावित अपनी परीक्षाएं टाल दी हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2019 टियर-1 व जेई-2019 पेपर-1 की परीक्षा स्थगित की है, जबकि लोकसेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी 2019 की प्री व उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्राचार्य पद की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। नई भर्ती निकालने व परीक्षाएं कराने का काम भी धीमा हो गया है।

प्रभावित होंगी ये भर्तियां

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग जनवरी माह से विभिन्न विभागों में 7500 से अधिक पदों की भर्ती निकालने का काम कर रहा है। इसमें लगभग 4500 सीधी भर्तियां होनी थी। इसके अलावा पीसीएस-जे 2018 के 95, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2017 के 544 व 2018 के 462, अपर निजी सचिव के 186, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के 18, अपर निजी सचिव सचिवालय व लोकसेवा आयोग के 230, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 258, एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 1798, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी के 257, सहायक आचार्य एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के 700, शोध अधिकारी के 56, सहायक रेडियो अधिकारी के 12, पशु चिकित्साधिकारी के 58 और पुस्तकालय अध्यक्ष के 110 सहित कंप्यूटर सहायक, स्टाफ नर्स व सहायक अध्यापक सहित अनेक पदों की भर्तियां निकालने के लिए लोकसेवा आयोग में काम चल रहा था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सारा काम धीमा हो गया है।

वहीं, उच्च शिक्षा निदेशालय असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए अधियाचन पर काम कर रहा था। विज्ञापन संख्या 50 के तहत भर्ती निकलनी थी लेकिन, अब यह काम भी रुका है।

chat bot
आपका साथी