Coronavirus Prayagraj News : कोरोना टीकाकरण की निगरानी के लिए गठित होगी टास्क फोर्स

Coronavirus Prayagraj News कोरोना रोधी टीका जल्द ही आने के संकेत मिलने लगे हैं लेकिन अभी यह टीका कब तक आ जाएगा यह कोई तय नहीं है। हालांकि शासन ने जिले के स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि कोरोनारोधी टीका पहुंचने के पहले ही सब तैयारियां कर लें।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 08:00 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : कोरोना टीकाकरण की निगरानी के लिए गठित होगी टास्क फोर्स
कोरोना रोधी टीका जल्द ही आने के संकेत मिलने लगे हैं।

प्रयागराज, जागरण। कोरोना रोधी टीका आने की कवायद तेज हुई है। शासन ही नहीं अब जिला स्तर पर भी इसकी तैयारियों जोरों से की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से निर्देशित किया गया है कि स्थानीय स्तर पर इसके लिए टास्क फोर्स गठित कर ली जाए जो कोरोना टीकाकरण में अहम भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही कोरोना के टीकाकरण संबंधित अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं।

गठन के लिए की जा रही है चर्चा

कोरोना रोधी टीका जल्द ही आने के संकेत मिलने लगे हैं, लेकिन अभी यह टीका कब तक आ जाएगा यह कोई तय नहीं है। हालांकि शासन ने जिले के स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि कोरोनारोधी टीका पहुंचने के पहले ही सब तैयारियां कर ली जाएं ताकि टीका पहुंचने पर लोगों को तुरंत लगाया जा सके। यह भी तय हो चुका है कि पहले चरण में कोरोना रोधी टीका स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को निर्देशित किया है कि वह अपने अस्पताल में काम करने वाले प्रत्येक स्टॉफ का विवरण सीएमओ ऑफिस को उपलब्ध कराएं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉ. गिरजाशंकर वाजपेयी ने बताया कि टास्क फोर्स गठित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी