Coronavirus Prayagraj News : बाजार में उपलब्‍ध नहीं किट, फिर भी खुद से कर रहे जांच, व्यवस्था पर आंच

Coronavirus Prayagraj News कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय का कहना है कि यदि कोई खुद अपने घर में कोरोना की जांच कर रहा है तो यह गलत है। मामला गंभीर है पता करते हैं कि आमजन को एंटीजन किट कैसे मिल रही है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:00 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : बाजार में उपलब्‍ध नहीं किट, फिर भी खुद से कर रहे जांच, व्यवस्था पर आंच
बाजार में कोरोना वायरस जांच किट उपलब्‍ध नहीं है। ऐसे लोगों तक किट पहुंचने पर व्‍यवस्‍था पर सवाल उठते हैं।

प्रयागराज,जेएनएन। कोविड अस्पतालों की अव्यवस्था को देखते हुए संक्रमित लोग भी वहां जाने से डरते हैं। इसलिए कई लोग कोरोना की जांच अब एंटीजन किट से खुद ही कर ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में जानकारी तक नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस एंटीजन किट से लोग खुद जांच कर ले रहे हैं वह उन्हेंं कैसे उपलब्ध हो रही है?  इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी चौंक पड़े।

केस एक : बहरिया विकासखंड के एक गांव निवासी 22 वर्षीय दिनेश (परिवॢतत नाम) एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इसके बाद वह अपनी कोरोना की जांच कराने से कतरा रहे थे। दिनेश ने किसी तरह से एंटीजन किट की व्यवस्था कर ली और खुद ही कोरोना की जांच कर लिया। रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर वह घर में ही आइसोलेट हो गए।

केस दो : मुंडेरा निवासी विकास (परिवॢतत नाम) को सर्दी जुकाम के लक्षण थे। वह उन्होंने एंटीजन किट की व्यवस्था करके कोरोना की जांच कर ली। इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। बिना किसी को बताए वे घर में आइसोलेट हैं। स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में जानकारी नहीं है।

बाजार में नहीं मिलती एंटीजन किट

कोरोना की तत्काल जांच के लिए एंटीजन किट सबसे कारगर है। यह किट बाजार में कहीं नहीं मिलती है। सरकारी व्यवस्था के तहत यह जांच केंद्रों पर व निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई है।

चोरी छिपे मिल रही किट !

एंटीजन किट सरकारी और कोरोना जांच के लिए मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों के अलावा कहीं और उपलब्ध नहीं हैं फिर भी लोगों को किट कहीं न कहीं से मिल जा रही है। ऐसे में जाहिर है कि एंटीजन किट किसी माध्यम से चोरी छिपे महंगे दाम पर बेची जा रही है।

खुद नहीं कर सकते हैं कोरोना जांच

कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय का कहना है कि यदि कोई खुद अपने घर में कोरोना की जांच कर रहा है तो यह गलत है। मामला गंभीर है, पता करते हैं कि आमजन को एंटीजन किट कैसे मिल रही है। यदि कोई भी स्वास्थ्यकर्मी आमजन को यह किट उपलब्ध करा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी