Coronavirus Prayagraj News : आपको भी सावधान रहने की आवश्‍यकता है, दूसरी लहर में खतरनाक साबित हो सकता है कोरोना

Coronavirus Prayagraj News कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण केसों में वृद्धि हुई है। ऐसे में हम सबको सावधान रहने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही से हमारी जान सांसत में पड़ सकती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 09:04 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 09:04 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : आपको भी सावधान रहने की आवश्‍यकता है, दूसरी लहर में खतरनाक साबित हो सकता है कोरोना
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्‍यक है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। इससे प्रयागराज भी अछूता नहीं है। हालांकि इस महामारी को रोकने के लिए प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में शहर में मरीजों की संख्या बढ़ी है। लोगों की लापरवाही के चलते ही कोरोना फिर से हावी होने लगा है।

पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों की संख्या हुई थी कम

पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों की संख्या 50 से भी कम हो कई थी, लेकिन एक बाद फिर केस बढऩे लगे हैं, यानी अब कोरोना फिर से हावी होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने पहले ही सतर्क कर दिया था। वहीं कुछ दिनों पहले कोरोना मरीजों की संख्या करीब 500 तक पहुंच चुकी थी लेकिन एक अक्टूबर से राहत मिलने लगी थी और कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम होने लगी थी। नवंबर में एक पखवाड़े तक कोरोना कंट्रोल में था लेकिन अब एक बार फिर मरीजों की संख्या बढऩे लगी है।

जानें क्‍या कहते हैं कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी

कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण केसों में वृद्धि हुई है। ऐसे में हम सबको सावधान रहने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही से हमारी जान सांसत में पड़ सकती है।

कोरोना से बचना है तो यह करें

- बिना मास्क बाहर न निकलें।

- बाहर से आने पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धुल लें।

- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी नियम का पालन करें।

- बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

- अगर किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो जांच अवश्य कराएं।

- किसी भी तरह की खांसी, बुखार होने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं।

chat bot
आपका साथी