Corona Vaccination: प्रतापगढ़ जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण का लक्ष्‍य हासिल कराएंगे लेखपाल

Corona Vaccination प्रतापगढ़ जिले में 24 लाख लोगों को टीका लगना है। अब तक 21 लाख को लगा है। कोरोनारोधी वैक्‍सीन के दोनों डोज का चक्र पूरा करने में लोग रुचि कम ले रहे हैं। अब तक मात्र छह लाख लोगों को ही दोनों टीका लग पाया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 03:14 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 03:14 PM (IST)
Corona Vaccination: प्रतापगढ़ जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण का लक्ष्‍य हासिल कराएंगे लेखपाल
प्रतापगढ़ में कोरोना टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने में लेखपाल लगाए गए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। यूं तो कोरोना टीकाकरण में यूपी अव्वल है। सरकार इस बात से उत्साहित भी है। हालांकि अब भी कई जिले ऐसे हैं, जहां टीकाकरण का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। इसमें प्रतापगढ़ जनपद भी शामिल है। यहां अब भी तीन लाख लोग टीकाकरण से वंचित हैं। जल्‍द से जल्‍द सभी को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रशासन कवायद कर रहा है। अब इस अभियान को रफ्तार देने में लेखपालों को भी लगाया गया है। यानी अब अभियान को रफ्तार लेखपाल देंगे।

24 में से 21 लाख लोगों को लग चुका है कोरोनारोधी टीका

जिले में 24 लाख लोगों को टीका लगना है। अब तक 21 लाख को लगा है। समस्या यह है कि कोरोनारोधी वैक्‍सीन के दोनों डोज का चक्र पूरा करने में लोग रुचि कम ले रहे हैं। अब तक मात्र छह लाख लोगों को ही दोनों टीका लग पाया है। ऐसे में 18 लाख चुनौती बने हैं कि इनका चक्र कैसे पूरा किया जाए।

507 गांवों में सौ फीसद टीकाकरण

प्रतापगढ़ जिले में 1193 गांव हैं। इनमें से अब तक केवल 507 गांव ही ऐसे हैं, जहां सौ फीसद लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा है। यानी आधे से अधिक गांव के लोगों को अभी टीका नहीं लगा है। स्वास्थ्य विभाग को कमजोर पड़ते देख अपर मुख्य सचिव ने सीडीओ व डीएम को निर्देश दिया है कि लोगों को टीका लगवाने को प्रेरित करने व गांवों के सर्वे की जिम्मेदारी लेखपालों को दी जाए। वह राजस्व की तरह टीकाकरण कितना हुआ, कितना बाकी है, किसकी लापरवाही है जैसे बिंदुओं के साथ रिपोर्ट देंगे। साथ ही लोगों को जागरूक करके प्रेरित करेंगे। उसके अनुसार स्वास्थ्य विभाग टीम भेजेगा, ताकि सबको टीका लग सके।

सीडीओ बोलीं- लेखपालों व अन्‍य विभागों के कर्मी कर रहे सहयोग

सीडीओ ईशा प्रिया ने बताया कि लेखपालों समेत अन्य विभागों के कर्मी स्वास्थ्य टीमों के साथ लगाए गए हैं। प्रयास है कि जल्दी से जल्दी लक्ष्य पूरा कर लिया जाए, ताकि कोई कोरोना से न जू्झे।

chat bot
आपका साथी