कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक विक्रमाजीत मौर्य का आवास घेरा Prayagraj News

कांग्रेसियों ने गांव-गांव में गोशाला बनवाने की मांग की। इसके अलावा बिजली के दाम डीजल के दाम और खाद-बीज के दाम में बढ़ोतरी का भी विरोध किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 08:27 PM (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक विक्रमाजीत मौर्य का आवास घेरा Prayagraj News
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक विक्रमाजीत मौर्य का आवास घेरा Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेसियों ने फाफामऊ के भाजपा विधायक विक्रमाजीत मौर्य के आवास का घेराव किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद विधायक की नामौजूदगी पर उनके भतीजे को ज्ञापन सौंपा।

बेसहारा मवेशी ग्रामीणों की फसल कर रहे हैं बर्बाद

पीसीसी सदस्य आशीष पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसी मंगलवार को भाजपा विधायक विक्रमाजीत के आवास पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसियों ने बताया कि बेसहारा मवेशी ग्रामीण क्षेत्रों में लहलहाती फसलों को चौपट कर रहे हैं। मजबूरन किसानों को रतजगा करना पड़ रहा है।

हर गांव में गोशाला बनवाने की मांग

कांग्रेसियों ने गांव-गांव में गोशाला बनवाने की मांग की। इसके अलावा बिजली के दाम, डीजल के दाम और खाद-बीज के दाम में बढ़ोतरी का भी विरोध किया। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खुशनवेदा फारुखी ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश पांडेय ने बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर प्रश्नचिह्न लगाया। इस दौरान किसान कांग्रेस के गंगापार प्रभारी संदीप पांडेय, विनय शुक्ल, जैगम फारुखी, विवेक त्रिपाठी, विनोद तिवारी, लालजी तिवारी, नागेश्वर मिश्र, धर्मेंद्र माहेश्वरी, आरके पटेल, शुभम शुक्ल, सौरभ चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

फूलपुर विधायक को दिया ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गंगापार रामकिशुन सिंह पटेल की अगुवाई में विधान सभा फूलपुर के विधायक प्रवीण सिंह पटेल को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा मविशियों से फसल को हो रही क्षति की जानकारी देते हुए समाधान कराने की मांग की।इस अवसर पर इश्तियाक अहमद, दत्तात्रेय त्रिपाठी, राकेश कुमार दुबे, गुलाब यादव, नसीम हासमी, कैफ वारसी व ङ्क्षरकू तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी