रेलवे परिसर में भी माल पकड़ेगा वाणिज्यकर

-पिछले दिनों कार्रवाई के दौरान दोनों विभाग में हो गया था विवाद -वाणिज्यकर विभाग ने पत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 07:24 PM (IST)
रेलवे परिसर में भी माल पकड़ेगा वाणिज्यकर
रेलवे परिसर में भी माल पकड़ेगा वाणिज्यकर

जासं, इलाहाबाद : दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से टैक्स चोरी का माल मंगवाने वालों पर शिकंजा कस गया है। अभी तक वाणिज्यकर विभाग रेलवे परिसर के बाहर टैक्स चोरी का माल पकड़ता था, लेकिन अब ट्रेन से माल उतरते ही पकड़ेगा। इससे टैक्स चोरी पर लगाम लग सकेगी।।

पिछले दिनों वाणिज्यकर विभाग ने इलाहाबाद जंक्शन पर छापा मारकर शिवगंगा एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस में 120 नग माल पकड़ा था। रेलवे परिसर में वाणिज्यकर विभाग द्वारा कार्रवाई करने पर रेलवे अधिकारियों ने इसका विरोध किया था। विवाद होने पर बाद में वाणिज्यकर विभाग को जब्त माल ले जाने दिया था। लेकिन रेलवे ने उससे संबंधित नियम की जानकारी मांगी थी। वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 राम प्रसाद ने इलाहाबाद मंडल के डीआरएम और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर सूचना दी है कि जीएसटी कानून के अंतर्गत वह अपने पंजीकृत ट्रेडर्स के यहां छापा मारने के लिए अधिकृत हैं। रेलवे ने इलाहाबाद खंड-11 में पंजीयन करा रखा है। माल एसजीएसटी से जुड़ा होने के कारण उन्हें पूरा अधिकार है कि वह रेलवे परिसर में छापा मारकर माल की जांच और सीज कर सकते हैं। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 राम प्रसाद का कहना है कि 10 के भीतर अगर रेलवे द्वारा जवाब नहीं दिया गया तो विभाग रेलवे परिसर में जाकर कार्रवाई करेगी।

-----

रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा काम

-----

वाणिज्यकर विभाग को सूचना मिली है कि इलाहाबाद जंक्शन पर प्रयागराज एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मड़ुवाडीह, रीवा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, मुंबई दुरंतो, तुलसी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस, इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस, अहमदाबाद -पटना एक्सप्रेस, इलाहाबाद सिटी स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस, प्रयाग जंक्शन पर बरेली प्रयाग पैसेंजर समेत कई ट्रेनों में टैक्स चोरी का माल आता है। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बिना पार्सल घर में माल गए। चोरी का माल निकल जाता है। वाणिज्यकर विभाग द्वारा रेलवे परिसर में कार्रवाई किए जाने पर रेलवे अधिकारी परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी