Ayodhya Verdict : आवश्यक वस्‍तुओं के स्‍टॉक के लिए दुकानों पर जुटे शहरवासी Prayagraj News

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या केस के फैसले को लेकर शुक्रवार की रात से ही लोग आवश्‍यक वस्‍तुओं की खरीदारी कर स्‍टॉक करने लगे। शनिवार की सुबह तक भी दवा सब्‍जी आदि की बिक्री हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 11:13 AM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 11:13 AM (IST)
Ayodhya Verdict : आवश्यक वस्‍तुओं के स्‍टॉक के लिए दुकानों पर जुटे शहरवासी Prayagraj News
Ayodhya Verdict : आवश्यक वस्‍तुओं के स्‍टॉक के लिए दुकानों पर जुटे शहरवासी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। बहुप्रतीक्षित अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को आने वाले फैसले को लेकर एक ओर ओर शासन और प्रशासन तैयार है तो दूसरी ओर लोगों की तैयारी भी कम नहीं है। शहर में दवा, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ जुटी है।

लोग अदृश्य आशंका से सहमे हुए हैं। यह हाल शुक्रवार की रात से ही दिख रहा है, जबसे लोगों को यह जानकारी हुई कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को फैसला आएगा। दुकानों में यह हाल है कि दुकानदारों को समय नहीं है।

टीवी के समक्ष सुबह से जुटे लोग

शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे फैसले के आने की जानकारी होने पर लोग सुबह से ही टीवी, एलईडी के समक्ष बैठे हैं। आलम यह है कि सभी की निगाह टीवी चैनलों पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है। सभी जरूरी कार्य सुबह ही निपटाकर लोग टीवी के सामने मौजूद हैं। वहीं एक-एक खबर को देख-सुन रहे हैं और उस पर चर्चा भी कर रहे हैं।

सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस की हूटर लगी गाडिय़ों की गूंज

आज फैसला आने के मद्देनजर सड़कों और बाजारों में सिर्फ आवश्यक वस्तुएं की दुकानें खुली हैं, बाकी बाजार में सन्नाटा सा छाया हुआ है। आवश्यक कार्य के चलते ही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं दूसरा शनिवार होने के कारण सरकारी कार्यालय भी बंद हैं। इसलिए सड़कों पर भी सन्नाटा सा छाया हुआ है। सड़कों और मोहल्लों में हूटर बजाती पुलिस की गाडिय़ां दौड़ रही हैं। पुलिस अधिकारी एक स्थान से दूसरे स्थानों पर जाकर लोगों को आश्वस्त भी कर रहे हैं। साथ ही आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी