शंकरगढ़ में मीजल्स-रूबेला टीका लगने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत

शंकरगढ़ में मीजल्स-रूबेला टीका लगने के बाद बच्‍चों की तबीयत बिगड़ गई। तत्‍काल उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज किया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 02:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 02:29 PM (IST)
शंकरगढ़ में मीजल्स-रूबेला टीका लगने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत
शंकरगढ़ में मीजल्स-रूबेला टीका लगने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत

प्रयागराज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ में मीजल्स-रूबेला का टीका लगते ही बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई। इससे वहां खलबली मच गई। बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।

 केंद्र सरकार की ओर से विकास खंड शंकरगढ़ में 10 दिसंबर से 8 जनवरी तक 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम तीन सप्ताह तक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को टीका लगाया जाना है। इसके बाद दो सप्ताह तक उपकेंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के पहले दिन सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ में 66 बच्चों को एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ में 100 बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नियुक्त एनम व आशाओं द्वारा टीकाकरण किया गया। टीका लगाने वाली टीम के पहुंचते ही बच्चे टीका न लगवाने के लिए चिल्लाने लगे। किसी तरह शिक्षकों के समझाने के बाद बच्चों को टीका लगाया गया।

 टीकाकरण के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ के छात्रों में मोनू कक्षा छह, करिश्मा कक्षा आठ निवासी चिकानटोला, रूबी कक्षा आठ बेनीपुर व रोहित कक्षा छह निवासी क्वारी नं. पांच को बुखार आ गया। सूचना पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कैप्टन आशुतोष व डॉ. पुनीत कुमार ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा।

 वहां चिकित्सक डॉ. अभिषेक सिंह ने जांच के बाद बताया कि बच्चों को हल्का बुखार था। वह पहले से सर्दी, जुकाम से पीडि़त थे। टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। टीकाकरण टीम में सिंधू सिंह, नीलिमा कुमार, निशा सिंह, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां थीं। इसी क्रम में एलआरएस पब्लिक स्कूल शंकरगढ़, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय आमगोंदर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाढ़ा कटरा सहित दर्जनों विद्यालयों मे टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी