प्रयागराज नाम होने पर आतिशबाजी, जश्न में डूबे भाजपाई

शहर का नाम अब प्रयागराज होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 06:40 AM (IST)
प्रयागराज नाम होने पर आतिशबाजी, जश्न में डूबे भाजपाई
प्रयागराज नाम होने पर आतिशबाजी, जश्न में डूबे भाजपाई

प्रयागराज : प्रयागराज नाम होने पर भाजपाइयों ने मंगलवार को जश्न मनाया। सिविल लाइंस में कार्यकर्ताओं ने महानगर प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में घंटा-घडिय़ाल बजाकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी।

 कार्यकर्ताओं ने इसके लिए राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि 444 वर्ष बाद गुलामी की मानसिकता के परिचायक इलाहाबाद नाम से मुक्ति मिली है। महानगर प्रवक्ता ने कहा कि प्रयागराज एक आध्यात्मिक नगरी है, जिसकी पूरे दुनिया में अहमियत है। इस मौके पर योगी सत्यम, रणजीत सिंह, गिरीश आहूजा, अमित आलोक पांडे, लल्लन सिंह पटेल, राम प्रकाश सिंह, पवन कुमार, नीरज पांडे, अमित सोनकर आदि उपस्थित रहे।

 वहीं, काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने की पुरजोर वकालत की थी। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी के मुताबिक सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि सिर्फ जिले का ही नाम प्रयागराज नहीं होगा, बल्कि जहां-जहां भी इलाहाबाद का नाम प्रयोग किया गया है, उसका नाम भी बदला जाएगा। सुबोध सिंह ने ममफोर्डगंज में मिठाई बांटकर खुशी मनाई। सुनील श्रीवास्तव, सीबी धर दुबे, रोचक दरबारी, विजय मेहरोत्रा, पंकज सिंह, धनंजय सिंह पटेल, शोभिता श्रीवास्तव, शिखा रस्तोगी, चंद्रभूषण सिंह पटे आदि ने खुशी में जश्न मनाया।

chat bot
आपका साथी