Allahabad University के छात्र नेताओं पर केस दर्ज, कुलपति कार्यालय पर किया था धरना-पदर्शन

कुलपति कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने से जुड़ा हुआ है। तीन दिन पहले छात्र नेता सत्यम कुशवाहा अजय पांडे हरिकेश समेत तमाम छात्रों ने प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को 60 फीसद अंक देने की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर कुलपति कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 12:58 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 12:58 PM (IST)
Allahabad University के छात्र नेताओं पर केस दर्ज, कुलपति कार्यालय पर किया था धरना-पदर्शन
कुलपति कार्यालयय पर प्रदर्शन करने वाले इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के छात्रनेताओं पर केस दर्ज हुआ है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के कुछ छात्र नेता व छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर हर्ष कुमार की तहरीर पर सभी के विरुद्ध महामारी अधिनियम व शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में मुकदमा कायम किया गया है।

विश्‍वविद्यालय में प्रोन्‍नत छात्रों की मांग को लेकर किया था प्रदर्शन

मामला कुलपति कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने से जुड़ा हुआ है। तीन दिन पहले छात्र नेता सत्यम कुशवाहा, अजय पांडे, हरिकेश समेत तमाम छात्रों ने प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को 60 फीसद अंक देने की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर उन्होंने कुलपति कार्यालय के सामने पोर्टिको में धरना-प्रदर्शन किया था। उस वक्त विश्वविद्यालय के अधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को पकड़ लिया था और मुचलके पर छोड़ दिया था।

प्राक्‍टर ने छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी थी

इस वाकये के बाद प्राक्टर की तरफ से कर्नलगंज पुलिस को दो तहरीर दी गई। इसके आधार पर पुलिस ने सत्यम कुशवाहा, अजय पांडे, हरिकेश व कई अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। अब पुलिस छानबीन कर रही है। मुकदमे की जानकारी होने पर विश्‍वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी