दबंगों ने युवक पर किया कातिलाना हमला

स्थानीय थाना क्षेत्र के चक साधोपुर गांव निवासी शिवम शुक्ला पर शुक्रवार रात हसनपुर चकमय मंसूर निवासी मुकेश वर्मा अनिल सहित पांच लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इससे शिवम शुक्ल को गंभीर चोंटे आई है। हालत नाजुक होने के कारण उपचार के लिए उसे एसआरएन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:27 AM (IST)
दबंगों ने युवक पर किया कातिलाना हमला
दबंगों ने युवक पर किया कातिलाना हमला

बहरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के चक साधोपुर गांव निवासी शिवम शुक्ला पर शुक्रवार रात हसनपुर चकमय मंसूर निवासी मुकेश वर्मा, अनिल सहित पांच लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इससे शिवम शुक्ल को गंभीर चोंटे आई है। हालत नाजुक होने के कारण उपचार के लिए उसे एसआरएन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में शनिवार को बहरिया थाने में मुकेश वर्मा ,अनिल वर्मा सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात शिवम शुक्ल नेवादा गांव स्थित दुर्गा पूजा में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह दौलतपुर फकिरान के सामने पहुंचा था कि पहले से घात लगाए बैठे मुकेश व अनिल सहित पांच अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा धारदार हथियार और तमंचा लेकर शिवम पर टूट पड़े। जब तक वह संभल पाता, उस पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। शिवम का आरोप है कि उसे मरा समझ कर लोग वापस चले गए। किसी तरह सूचना शिवम के घर पहुंची मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे घायल अवस्था में सीएचसी मैलहा ले गए, जहां से उसे एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

भूमि पर कब्जे को लेकर मारपीट, तीन घायल

कोड़ापुर : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ढकपूरा गांव में आबादी की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दो बालिकाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ढकपूरा गांव निवासी अशोक कुमार मौर्य व रामसजीवन के बीच आबादी की भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। अशोक कुमार का आरोप है कि शनिवार देर शाम उनकी पुत्री आकांक्षा आदि उक्त भूमि पर बने मकान के पास जानवरों के लिए पुआल रख रही थी। इसी बीच रामसजीवन, शिव कुमार, अरुण कुमार, अवधेश कुमार, कमलेश कुमार, गिरजा शंकर आदि लोग जबरन लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे जिसमें आकांक्षा, अंजिका और रवि कुमार घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली उठा ले गई। सभी घायलों को सीएचसी फूलपुर में भर्ती कराया गया, जहां आकांक्षा की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने एक पक्ष के एक और दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में मुकदमा लिखकर चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी