घर से निकला बालक, नहीं लौटा वापस, पेड़ से लटकता मिला शव

झूंसी थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के बाहर शुक्रवार रात 11 वर्षीय बालक की लाश पेड़ से लटकती मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 01:29 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:29 AM (IST)
घर से निकला बालक, नहीं लौटा वापस, पेड़ से लटकता मिला शव
घर से निकला बालक, नहीं लौटा वापस, पेड़ से लटकता मिला शव

झूंसी, प्रयागराज : झूंसी थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के बाहर शुक्रवार रात 11 वर्षीय बालक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। वह शाम से गायब था और स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे। स्वजनों ने बालक की हत्या की आशंका जताई है।

महेशपुर गांव निवासी पिटू बिद सब्जी बेचने का काम करता है। उसके तीन बच्चों में शिवा (11) दूसरे नंबर का था। वह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। शु्क्रवार शाम वह घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। रात आठ बजे तक वह घर नहीं आया तो स्वजन उसकी तलाश में जुट गए। गांव में सभी दोस्तों से उसके बारे में पूछा, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। रात करीब 10:45 बजे किसी ने ग्रामीणों को बताया कि गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के सहारे किसी का शव लटक रहा है। सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लाश देखी तो वह शिवा की थी। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे। जानकारी पाकर इंस्पेक्टर झूंसी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों से पूछताछ की तो उन्होंने शिवा की हत्या कर लाश को फांसी के फंदे से लटकने की आशंका जताई। वहीं, ग्रामीणों का भी यही कहना था कि इतना छोटा बच्चा पेड़ पर फांसी कैसे लगा सकता है। इंस्पेक्टर झूंसी का कहना है कि स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, अभी तहरीर नहीं दी है। किसी पर अभी तक संदेह भी नहीं जताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि शिवा की हत्या की गई या उसे फांसी लगाकर जान दी है।

chat bot
आपका साथी