पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में आठ किलो गांजा संग पकड़े दोनों कोच अटेंडेंट को भेजा जेल Prayagraj News

चेकिंग के दौरान जीआरपी ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों कोच अटेंडेंट को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जीआरपी ने दीपावली पर आठ किलो गांजा के साथ पकड़ा था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 08:28 AM (IST)
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में आठ किलो गांजा संग पकड़े दोनों कोच अटेंडेंट को भेजा जेल Prayagraj News
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में आठ किलो गांजा संग पकड़े दोनों कोच अटेंडेंट को भेजा जेल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में दीपावली वाले दिन आठ किलो गांजा के साथ पकड़े गए दोनों कोच अटेंडेंट को जेल भेज दिया गया है। रविवार को इलाहाबाद जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर-3 पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में दो कोच अटेंडेंट को को आठ किलो गंजे के साथ पकड़ा था।

इलाहाबाद जंक्शन पर चेकिंग हुई तो तस्करी का राजफाश हुआ

ट्रेन में गांजा तस्‍करी की जानकारी होने पर रविवार को पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जीआरपी ने छापेमारी की थी। ट्रेन के बी-4 एसी कोच से दो कोच अटेंडेंट को पकड़ा गया। वह आठ किलो गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। पकड़े गए कोच अटेंडेंट कान्हू चरन पुत्र नीलमणि जेना निवासी नाबोडा ब्लॉक कोडास थाना गौंडिसा जिला पुरी और दीपक दास पुत्र गणेश दास निवासी नया बाजार ब्लाक चक थाना जाऊ लिया गंज जिला कटक, ओडिशा हैं। उनसे पूछताछ करने के बाद जीआरपी ने जेल भेज दिया।

कोच अटेंडेंट चादर और तकिया रखने वाली जगह में गांजा रखे थे

पुरुषोत्‍तम एक्‍सप्रेस में जिन दोनों कोच अटेंडेंट को जीआरपी ने पकड़ा, वह बड़े ही शातिर किस्‍म के थे। वह इस तरह छिपाकर गांजा दिल्‍ली ले जा रहे थे कि किसी को भनक तक न लगे। इलाहाबाद जंक्शन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षण रघुवीर सिंह ने बताया कि दोनों कोच अटेंडेंट चादर और तकिये रखने वाली जगह में गांजा लेकर जा रहे थे। हालांकि उन्‍हें पकड़ लिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी