यूपी डे पर आज होगे विविध आयोजन

इलाहाबाद : प्रदेश मे बुधवार को पहली बार मनाए जा रहे उलार प्रदेश दिवस पर उलार मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र (एनसीजेडसीसी) मे विविध कार्यक्रम होगे।

By Edited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jan 2018 09:01 AM (IST)
यूपी डे पर आज होगे विविध आयोजन
यूपी डे पर आज होगे विविध आयोजन
जासं, इलाहाबाद : प्रदेश मे बुधवार को पहली बार मनाए जा रहे उलार प्रदेश दिवस पर उलार मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र (एनसीजेडसीसी) मे विविध कार्यक्रम होगे। समारोह मे प्रदेश सरकार की योजनाओ को लेकर चर्चा भी की जाएगी। <ढ्डह्म> मंगलवार को विकास भवन मे तैयारियो को लेकर हुई बैठक मे प्रभारी डीएम व सीडीओ सैमुअल पाल एन. ने अधिकारियो को यूपी डे को लेकर जानकारी दी। बताया कि समारोह अपराह्न दो बजे शुरू होगा। इसमे सांसद श्यामाचरण गुप्त मुख्य अतिथि होगे तथा आमंत्रित विधायकगण विशिष्ट अतिथि होगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी समारोह में शिरकत करेगे। सीडीओ ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम के एक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। वही प्रदेश सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे बताया जाएगा। इस अवसर आयोजित संगोष्ठी मे स्कूल-कॉलेजो के छात्र-छात्राएं भी शामिल होगी। <ढ्डह्म> बैठक मे परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मेद्र प्रताप सिंह, डीडीओ रामउजागर द्विवेदी, उपायुक्त श्रम रोजगार सुशील कुमार, उपायुक्त स्वत: रोजगार जगदीश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह आदि मौजूद रहे। <ढ्डह्म> --------<ढ्डह्म> मतदाता दिवस पर कार्यक्रम कल<ढ्डह्म> राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) मे नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी का आयोजन होगा। सीडीओ ने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राओ का नाम मतदाता सूची मे दर्ज कराकर उन्हें मतदान के लिए संकल्प भी दिलाया जाएगा। समारोह मे मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल, डीएम सुहास एलवाइ भी मौजूद रहेगे। इसके अलावा तहसील स्तर पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
chat bot
आपका साथी