UP board exam 2020 : केंद्र निर्धारण में इस बार बड़ा उलटफेर, सिर्फ 7761 केंद्रों पर होगी परीक्षा

UP board exam 2020 यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए केंद्र निर्धारण की पहली सूची जारी हो गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:37 AM (IST)
UP board exam 2020 : केंद्र निर्धारण में इस बार बड़ा उलटफेर, सिर्फ 7761 केंद्रों पर होगी परीक्षा
UP board exam 2020 : केंद्र निर्धारण में इस बार बड़ा उलटफेर, सिर्फ 7761 केंद्रों पर होगी परीक्षा

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए केंद्र निर्धारण की पहली सूची जारी हो गई है। बोर्ड प्रशासन ने इसमें बड़ा उलटफेर करते हुए सिर्फ 7761 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रस्तावित किया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 593 माध्यमिक कालेजों को केंद्र बनने का मौका नहीं मिला है। वहीं, राजकीय और अशासकीय सहायताप्राप्त कालेजों की सूची लंबी हुई है, जबकि वित्तविहीन कालेजों पर जबरदस्त कैंची चली है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा फरवरी 2020 में होनी है। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा नीति के अनुरूप पहले डिबार कालेजों की सूची जारी करने के बाद मंगलवार को केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। सभी जिलों में कुल 7761 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं, जबकि पिछले वर्ष इम्तिहान 8354 केंद्रों पर हुआ था। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र निर्धारण में इस वर्ष बड़ा उलटफेर हुआ है।

पिछले वर्ष जहां 409 राजकीय कालेजों को केंद्र बनाया गया था, इस बार उनकी संख्या बढ़कर 513 हो गई है। ऐसे ही 3372 अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेज पिछले वर्ष केंद्र बने थे, जबकि इस वर्ष 3494 कालेजों को केंद्र बनाया गया है। वहीं, वित्तविहीन माध्यमिक कालेजों की संख्या इस बार बड़ी संख्या में घट गई है। पिछली बार 4573 वित्तविहीन कालेज केंद्र बने थे, जबकि इस बार संख्या घटकर 3754 रह गई है।

जिलों में कल तक कर सकते आपत्ति

यूपी बोर्ड ने जिन परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची है, उनका जिलों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यदि किसी को केंद्र निर्धारण पर आपत्ति है तो वह 14 नवंबर तक जिले में ही कर सकते हैं। सचिव ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण करके जिले केंद्रों की सूची बोर्ड को 22 नवंबर तक भेजेंगे और उसके बाद 30 नवंबर को यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची अंतिम रूप से जारी होगी। सचिव ने यह भी कहा है कि इस बार केंद्रों की अनंतिम सूची में बहुत बदलाव न होने की उम्मीद है। बहुत मामूली बदलाव हो सकता है।

chat bot
आपका साथी