शगुन पैलेस को हराकर भवम स्पोर्ट्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई

14वीं भोलानाथ चकहा अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला गया। भवम स्पोर्ट्स ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। शगुन पैलेस को पराजय का सामना करना पड़ा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 04:28 PM (IST)
शगुन पैलेस को हराकर भवम स्पोर्ट्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई
शगुन पैलेस को हराकर भवम स्पोर्ट्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई

प्रयागराज, जेएनएन। भवम स्पोर्ट्स अकादमी ने 14वीं भोलानाथ चकहा अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में शगुन पैलेस को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दारागंज परेड मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में शगुन पैलेस ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में भवम स्पोर्ट्स अकादमी ने 24.1 ओवर में सात विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 राही स्पोर्ट्स ने नेहरा अकादमी को हराया

राही स्पोर्ट्स ने शांति पाठक अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से पराजित किया। फाफामऊ मैदान पर खेले गए मैच में आशीष नेहरा अकादमी ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन बनाया। जवाब में राही स्पोर्ट्स ने 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आज हैदराबाद रवाना होगी ताइक्वांडो टीम

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा की ताइक्वांडो टीम द्वितीय इंडिया ओपेन इंटरनेशनल डब्ल्यूटी जी-दो रैंकिंग ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रविवार को ट्रेन से रवाना होगी। प्रतियोगिता 11 से 16 जून तक कोटाला विजय भाष्कर रेड्डी इनडोर स्टेडियम हैदराबाद, तेलंगाना में होगी। यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है। बताया कि टीम में प्रखर श्रीवास्तव, विराट सिंह यादव, अक्षत शामिल हैं। प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी और कोच अनिल सिंह ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं। 

स्पोर्ट्स व्हील अब एनएसएनआइएस बंगलुरु में

फुटबॉल प्रशिक्षक और शारीरिक शिक्षक इंद्रनील घोष द्वारा लिखी गई खेल पुस्तक स्पोर्ट्स व्हील अब नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स की बंगलुरु शाखा के पुस्तकालय में चयनित की गई है। इंडियन पब्लिशिंग हाउस (इंडियन प्रेस) कोलकाता द्वारा प्रकाशित इस किताब को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया (पद्मश्री अवार्ड विजेता) ने फॉरवर्ड किया है। यह किताब अप्रैल 2019 में इलाहाबाद संग्रहालय में भी चयनित की गई थी। साथ ही यह नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोट्र्स की पटियाला और कोलकाता शाखा, रानी लक्ष्मीबाई यूनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर के पुस्तकालय में भी रखी जा चुकी है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी