Ayodhya Ram Mandir: प्रयागराज में राम मंदिर निर्माण को समर्पण निधि में भेंट किया 51 लाख रुपये

Ayodhya Ram Mandir प्रांत प्रचारक ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति सहयोगी सहभागी बने। श्रीराम मंदिर निर्माण में देश भर के लगभग छह लाख गांवों के तकरीबन 12 करोड़ परिवारों से मिलकर 65 करोड़ से अधिक लोगों को श्रीराम मंदिर ने समर्पण अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 02:23 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 02:23 PM (IST)
Ayodhya Ram Mandir: प्रयागराज में राम मंदिर निर्माण को समर्पण निधि में भेंट किया 51 लाख रुपये
राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में आर्थिक सहयोग करने में प्रयागराज के लोग भी आगे हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर ओर लोग समर्पण निधि के लिए उत्सुक हैैं। ग्रामीण क्षेत्रोंं में तो बाकायदा समारोह आयोजित कर निधि समर्पित की जा रही है। मांडा क्षेत्र के बादपुर गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह के यहां आयोजित एक समर्पण निधि समारोह में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह ने मांडा क्षेत्र के लोगों के सहयोग से 51 लाख रुपये की धनराशि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस काशी प्रांत के प्रचारक रमेश को सौंपा।

प्रांत प्रचारक बोले, मंदिर निर्माण में सभी सहयोगी और सहभागी बनें

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने कहा कि भगवान रामचंद्र के मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति सहयोगी और सहभागी बने। श्रीराम सर्वज्ञ, व्यापक और अनंत हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण में देश भर के लगभग छह लाख गांवों के तकरीबन 12 करोड़ परिवारों से मिलकर 65 करोड़ से अधिक लोगों को श्रीराम मंदिर ने समर्पण अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा।

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी की अपील

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह ने सभी लोगों से अपनी क्षमता के अनुसार श्रीराम मंदिर के निर्माण में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष के बाद यह दिन देखने को मिल रहा है। कहा कि यह गौरव की बात की है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के प्रांत सह संघ चालक अंगराज व संचालन जिला कार्यवाह महेंद्र प्रजापति ने किया। आयोजक अशोक सिंह ने आभार जताया। कार्यक्रम में जिला सह संघ चालक विनोद, सह विभाग प्रचारक पीयूष, जिला प्रचारक शिवनारायण, सविता त्रिपाठी, शिवेंद्र, सुजीत, सुरेश सिंह, अखिलेश सिंह, प्रेम यादव, मनोज जायसवाल, नागेन्द्र सिंह, बच्चा दुबे, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी