Axis Bank Scam Case : ​​​​​प्रयागराज में ईडी ने पूर्व बैंक मैनेजर को कस्‍टडी रिमांड पर लिया, उगले कई राज

Axis Bank Scam Case एक्सिस बैंक में शुआट्स के खाते से 23 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में पूर्व बैंक मैनेजर कमाल एहसान पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उसे छह दिनों के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान भी पूछताछ हुई थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 11:03 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 11:03 AM (IST)
Axis Bank Scam Case : ​​​​​प्रयागराज में ईडी ने पूर्व बैंक मैनेजर को कस्‍टडी रिमांड पर लिया, उगले कई राज
प्रयागराज में ईडी ने कस्‍टडी में लिए गए एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर से पूछताछ की।

प्रयागराज, जेएनएन। कस्टडी रिमांड पर लिए गए एक्सिस बैंक के पूर्व मैनेजर कमाल एहसान ने प्रवर्तन निदेशालय ईडी के सामने कई राज उगले हैं। पूछताछ में घोटाले से जुड़ी कई जानकारी दी है। इसके आधार पर ईडी अब करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल अन्य लोगों के बारे में छानबीन शुरू करने जा रही है। ईडी के कुछ अधिकारियों का दावा है कि कमाल एहसान ने सैम हिग्गिनबॉटम यूनिॢवसटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट््स) के कुछ अधिकारियों के नामभी बतलाए हैं, जिनके बैंक एकाउंट और दूसरे दस्तावेजों की तफ्तीश हो सकती है। हालांकि अभी कमाल एहसान से अभी दो दिनों तक और पूछताछ की जानी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक्सिस बैंक में शुआट्स के खाते से 23 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में पूर्व बैंक मैनेजर कमाल एहसान पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ईडी ने उसे छह दिनों के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान हुई घंटों पूछताछ में कमाल ने बताया था कि उसने शुआट्स के चार्टेड एकाउंटेंट राजेश कुमार के साथ मिलकर गबन किया था। शुआट्स के कुछ अधिकारियों ने घोटाले की ही रकम से नया स्कूल बनवाने से लेकर नोएडा में फ्लैट खरीदा था। मामला तीन साल पुराना है।

एक्सिस बैंक की सिविल लाइंस शाखा में शुआट्स का खाता था। उससे करीब 23 करोड़ का गबन हुआ था। विशेष जांच दल (एसआइटी) की जांच में पता चला था कि 2013 से 2016 के बीच शुआट्स के अधिकारियों, कर्मचारियों व कुछ बैंक र्किमयों की मिलीभगत से घोटाला हुआ था। एसआइटी की सिफारिश पर सितंबर 2017 में ईडी ने मनी लांङ्क्षड्रग का केस दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की। इसके बाद कमाल एहसान की संपत्ति को अटैच करते हुए गिरफ्तारी की गई है।

chat bot
आपका साथी