पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत Prayagraj News

पत्र लेखन जूनियर वर्ग में कुशाग्र अग्रवाल प्रथम विश्वेश आनंद सिंह द्वितीय व तान्वी ओझा को तृतीय स्थान मिला। आराध्या मान्या कीर्ति व शांभवी को सांत्वना पुरस्‍कार दिया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:49 PM (IST)
पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत Prayagraj News
पेंटिंग और चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : प्रधान डाकघर में तीन दिवसीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का समापन हो गया। निबंध, चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में तान्या गुप्ता प्रथम, प्राची श्रीवास्तव द्वितीय, अन्विता पाठक तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ज्योति कुशवाहा प्रथम, फाजिया सिद्दीकी द्वितीय व नैन्सी तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग के जूनियर वर्ग में सत्यम कुशवाहा प्रथम, कीर्ति कुशवाहा द्वितीय व पुष्पक कनौजिया को तृतीय स्थान मिला। क्विज प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कोमल कनौजिया प्रथम, साक्षी पांडेय द्वितीय व ज्योति कुशवाहा को तृतीय स्थान मिला।

क्विज जूनियर वर्ग में रितिका वर्मा प्रथम, सत्यम द्वितीय व उत्कर्ष कुमार तृतीय रहे। पत्र लेखन सीनियर वर्ग में प्राची श्रीवास्तव प्रथम, नेहा कुमारी तृतीय रहीं। पत्र लेखन जूनियर वर्ग में कुशाग्र अग्रवाल प्रथम, विश्वेश आनंद सिंह द्वितीय व तान्वी ओझा को तृतीय स्थान मिला। आराध्या सिंह, मान्या सिंह, कीर्ति कुशवाहा व शांभवी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संचालन फिलैटेलिक ब्यूरो इंचार्ज राजेश वर्मा ने किया। इस मौके पर आरडी सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, राहुल गांगुली, एम. गुलरेज, हमजा रिसादुल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी