यूपीपीएससी के खिलाफ गुस्से में अभ्यर्थी, अर्धनग्न होकर जताया भर्तियों में सौदेबाजी का विरोध

उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के खिलाफ इन दिनों अभ्यर्थी आगबबूला हैं। भर्तियों में गड़बड़ी सतह पर आने के बाद से प्रयागराज में आंदोलन सिलसिलेवार हो रहे हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 12:19 AM (IST)
यूपीपीएससी के खिलाफ गुस्से में अभ्यर्थी, अर्धनग्न होकर जताया भर्तियों में सौदेबाजी का विरोध
यूपीपीएससी के खिलाफ गुस्से में अभ्यर्थी, अर्धनग्न होकर जताया भर्तियों में सौदेबाजी का विरोध

प्रयागराज, जेएनएन। उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) के खिलाफ इन दिनों अभ्यर्थी आगबबूला हैं। भर्तियों में गड़बड़ी सतह पर आने के बाद से प्रयागराज में आंदोलन सिलसिलेवार हो रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान अर्धनग्न होकर भी अपने गुस्से का इजहार किया। यूपीपीएससी ही नहीं बल्कि सीबीआइ जांच और प्रदेश सरकार की बेरुखी पर भी सवाल खड़े किए। अन्य संगठनों ने भी अपने-अपने तरीके से भर्ती में गड़बड़ी का विरोध जताया।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती व पीसीएस परीक्षा 2018 में यूपीपीएससी की सौदेबाजी उजागर होने पर प्रतियोगी छात्र संघर्ष न्याय मोर्चा ने विश्वविद्यालय परिसर में अभ्यर्थियों के बीच तगड़ा विरोध जताया। कहा कि देश के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है। विरोध जताने पर अभ्यर्थियों पर लाठियां चलाई जा रही हैं और ढूंढ-ढूंढ कर जेल भेजे जा रहे हैं। इस दौरान छात्रसंघ भवन पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, वर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, अरविंद सरोज समेत अन्य ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई ने भी छात्रसंघ भवन पर पहले तो बैठक कर भर्तियों में भ्रष्टाचार पर तीखा विरोध जताया फिर प्रतियोगियों के साथ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। कहा कि यूपीपीएससी की सभी परीक्षाएं टलने से छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है। मांग किया कि अनुच्छेद 315 के तहत यूपीपीएससी को संघ लोकसेवा आयोग के अधीन करा दिया जाए। जिससे घोषित कैलेंडर के तहत परीक्षाएं हों।

अभिलेख सत्यापन रोका जाए

युवा मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजकर कहा कि एसआइटी जांच पूरी होने तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित हो चुके अभ्यर्थियों का सत्यापन रोका जाए। इस पत्र की प्रतिलिपि यूपीपीएससी के अध्यक्ष को भी सौंपी गई। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह और संयोजक राजेश सचान आदि ने उनके संगठन से जुड़े विजय नाथ व अन्य की रिट याचिका दाखिल है। उसका निस्तारण होने से पहले यूपीपीएससी परिणामों को जारी करने और चयनितों के अभिलेख सत्यापन की इतनी जल्दबाजी क्यों कर रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी