इलाहाबादियों को मिलेगा 'हमसफर' का तोहफा

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबादियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें जल्द ही हमसफर एक्सप्रेस का तोह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Oct 2017 03:00 AM (IST)
इलाहाबादियों को मिलेगा 'हमसफर' का तोहफा
इलाहाबादियों को मिलेगा 'हमसफर' का तोहफा

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबादियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें जल्द ही हमसफर एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है। एक नवंबर को भारतीय रेलवे की जो नई समय सारिणी आने वाली है। उसमें इलाहाबाद से हमसफर एक्सप्रेस चलाने की योजना है। अत्याधुनिक ट्रेन से यात्रियों की यात्रा और सुगम हो जाएगी।

लंबे समय से इलाहाबाद से नई दिल्ली जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को हफ्ते में सातों दिन चलाने की मांग की जा रही है। लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। रेलवे इस ट्रेन के विकल्प के रूप में इलाहाबाद से हमसफर एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। यह ट्रेन कब से चलेगी। इसकी तिथि अभी घोषित नहीं है। मगर नई समय सारिणी में ट्रेन का जिक्र रहेगा। दुरंतो एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को इलाहाबाद से चलती है। हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। रात में यह ट्रेन 10.20 मिनट पर इलाहाबाद जंक्शन से चलेगी। अगली सुबह सवा छह बजे आनंद विहार रोकेगी। अत्याधुनिक ट्रेन में सभी कोच एलएचबी होंगे। प्रत्येक कोच में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। दुरंतो एक्सप्रेस में फैलेक्सी फेयर की व्यवस्था है। हमसफर एक्सप्रेस में भी फैलेक्सी फेयर रहेगा। गाड़ी में अगर आग लग जाए तो उसे बुझाने के लिए अग्निश्मन के यंत्र भी रहेंगे। नई समय सारिणी में कई ट्रेनों के समय में बदलाव और ट्रेनों की स्पीड बनाने की योजना भी है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि इलाहाबाद से हमसफर एक्सप्रेस चलाने की योजना है। ट्रेन कब से चलेगी। इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं है।

chat bot
आपका साथी