Allahabad University: विश्वविद्यालय में परास्नातक में दाखिले के लिए नए कटऑफ जारी, जानिए नई मेरिट

गृह विज्ञान विभाग में एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन के अभ्यर्थियों की काउसलिंग छह जनवरी को होगी। ओबीसी में 81.70 और ईडब्ल्यूएस के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शिक्षाशास्त्र में खेल कोटा के सभी अभ्यर्थियों को छह जनवरी को बुलाया गया है।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 11:20 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 11:53 AM (IST)
Allahabad University: विश्वविद्यालय में परास्नातक में दाखिले के लिए नए कटऑफ जारी, जानिए नई मेरिट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया के लिए नया कट ऑफ जारी किया गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में अब परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया भी लगभग अंतिम पड़ाव की तरफ है। विभागवार नए कटऑफ भी जारी किए जा रहे हैं। ज्यादातर विभागों में केवल कोटे के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉलेजों ने भी नए कटऑफ जारी कर दिए हैं। 

मातृभाषा में लगभग भर गईं सीटें

मातृभाषा हिंदी में नॉन सब्जेक्ट के तहत प्रवेश के लिए अनारक्षित में 174, ईडब्ल्यूएस में 165, ओबीसी में 150 और एससी-एसटी में 140 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को छह जनवरी को विभाग में बुलाया गया है। खेल, दिव्यांग और कर्मचारी/शिक्षक कोटे के सभी अभ्यर्थियों को सात जनवरी को बुलाया गया है। प्रवेश के अंतिम चरण में सीटें बचने पर आठ जनवरी को नई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 

आज का यह है कटऑफ

गृह विज्ञान विभाग में एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन के अभ्यॢथयों की काउसलिंग छह जनवरी को होगी। ओबीसी में81.70 और ईडब्ल्यूएस के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शिक्षाशास्त्र में खेल कोटा के सभी अभ्यर्थियों को छह जनवरी को बुलाया गया है। अंग्रेजी में ईडब्ल्यूएस में 108 और कोटे के तहत प्रवेश दिया जाएगा। 

सात जनवरी का नया कटऑफ

मनोविज्ञान विभाग में एमए/एमएससी में अॢथक पिछडे वर्ग के 140 से 142 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सभी। एमए अर्थशास्त्र में सामान्य वर्ग में 144.40, ओबीसी में 124, अनुसूचित जाति में 60, ईडब्ल्यूएस में 121.60 और कर्मचारी कोटे के सभी। संस्कृत विभाग में एमए में सामान्य वर्ग में 97, ओबीसी में 22, ईडब्ल्यूएस में 25 तथा एससी/एसटी के सभी। एमए/एमपीए (गायन/सितार/तबला) में सात जनवरी को सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। केमेस्ट्री में ईडब्ल्यूएस में 148, ओबीसी में 148, एससी में 100 और एसटी, दिव्यांग, शिक्षक व कर्मचारी कोटा के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 

आर्य कन्या पीजी कॉलेज

प्राचार्य डॉ. रमा सिंह ने बताया कि राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत गायन, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत तथा बीए एवं बीकॉम में प्रवेश के लिए विवि प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्राएं महाविद्यालय में 11 से तीन बजे तक संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी