अनुभवों का खजाना लेकर आया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली

कोरोनाकाल में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के छात्रों ने नजीर पेश की है। स्नातक के छात्रों ने मिलकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली नाम से फेसबुक पेज तैयार कर डाला। 39 हजार 313 सदस्यों वाली इस फैमिली के बीच हर रोज अनुभवों के नए खजाने खुलते हैं। 61 फालोअर हैं। इस पेज पर हर रोज अलग-अलग विधा से जुड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है। वह इविवि में बिताए पल को साझा कर सफलता का राज भी बताते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 05:03 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 05:03 AM (IST)
अनुभवों का खजाना लेकर आया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली
अनुभवों का खजाना लेकर आया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली

गुरुदीप त्रिपाठी, प्रयागराज : कोरोनाकाल में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के छात्रों ने नजीर पेश की है। स्नातक के छात्रों ने मिलकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली नाम से फेसबुक पेज तैयार कर डाला। 39 हजार 313 सदस्यों वाली इस फैमिली के बीच हर रोज अनुभवों के नए खजाने खुलते हैं। 61 फालोअर हैं। इस पेज पर हर रोज अलग-अलग विधा से जुड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है। वह इविवि में बिताए पल को साझा कर सफलता का राज भी बताते हैं।

इविवि से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके बिहार के बक्सर स्थित नदांव निवासी फैमिली के संस्थापक और एडमिन अंकित द्विवेदी हिदु हॉस्टल के अंतेवासी हैं। वह बताते हैं कि कोरोनाकाल में तैयार इस पेज का मकसद केवल आम छात्र-छात्राओं को इविवि के अतीत से रूबरू कराना है। बाकायदा गाइडलाइन भी तैयार की है। फैमिली के एडिटर बीए के छात्र और प्रयागराज स्थित फूलपुर तहसील के जमुआ निवासी सुधांशु द्विवेदी तथा बीवोक इन मीडिया स्टडीज के छात्र और करेली निवासी औरंगजेब अली हैं। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र और गाजीपुर के पाहुपुर इटवा निवासी शुभम पांडेय मॉडरेटर हैं। वह पेज पर होने वाली तमाम गतिविधियों को शेयर करने का कामकाज संभालते हैं। फैमिली के संस्थापक सदस्यों में शिवम तिवारी, प्रिंस पाठक, ऋषभ उज्जैन, काव्य नारायण, उत्तम त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी और शिवांश तिवारी हैं। खास बात तो यह है कि इस पेज को इविवि के पुरा छात्र और शिक्षकों का भी सहयोग मिल रहा है। 80 से अधिक प्रशासनिक अफसर साझा कर चुके अनुभव

इस पेज पर तकरीबन हर दिन फेसबुक लाइव का आगाज होता है। दो दिन पूर्व विषय और अतिथि परिचय के साथ समय का पोस्टर जारी किया जाता है। इस पेज पर अब तक 80 से अधिक प्रशासनिक अफसर अपने अनुभव साझा करने के साथ सफलता के गुर सिखा चुके हैं। इनमें आइजी गंगटोक (सिक्किम) मनोज तिवारी, एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ हबीबुल हसन, एसपी गाजीपुर ओम प्रकाश सिंह, डीसीपी दिल्ली मेट्रो जितेंद्र मणि त्रिपाठी, एडीजीपी भोपाल राजाबाबू, आइजी बरेली राजेश पांडेय, ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स सूरत अंजनी पांडेय, डीजीपी गुजरात विनोद कुमार मल, देवरिया जज शिवेंद्र कुमार मिश्र, एसपी सिक्योरिटी वाराणसी सुकीर्ति माधव, असिस्टेंट कमिश्नर मुंबई लाल बहादुर पुष्कर और निर्भया कांड की अधिवक्ता सीमा समृद्धि आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी