Allahabad University: 35 परास्नातक छात्र-छात्राएं यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफल हुए

Allahabad University भूगोल विभाग में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को विभाग के शिक्षकों ने सम्मानित किया। जिन छात्र-छात्राओं ने यूजीसी की नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्‍त की उनको उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाने के अवसरों एवं शोध के आयामों काे बताया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 10:49 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 10:49 AM (IST)
Allahabad University: 35 परास्नातक छात्र-छात्राएं यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफल हुए
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्‍तीर्ण की।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के 35 परास्नातक छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्‍त की है। इसके अलावा पांच छात्र-छात्राएं जेएनयू में परास्नातक प्रवेश परीक्षा में सफल हुए। इसके पूर्व पुराने और नए छात्र मिला के लगभग 15 छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सम्मिलित प्रवर परीक्षाओं में सफल हुए।

भूगोल विभाग में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को विभाग के शिक्षकों ने सम्मानित किया। जिन छात्र-छात्राओं ने यूजीसी की नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता प्राप्‍त की, उनको उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाने के अवसरों एवं शोध के आयामों काे बताया। साथ ही बताया गया कि विश्व में भूगोलवेत्ता कहां-कहां जा सकते हैं।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने छात्रों से कहा की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध के क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त करने की कोई सीमा नहीं होती। वह पूरे विश्व में अच्छे शोध करने पर अपने विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र और अपने देश का परचम लहरा सकते हैं। केवल शोध एवं उच्च शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जहां पर कोई सीमा नहीं होती है। इसलिए उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राएं इस शोध के संस्थानों में शोध करने के लिए अवसरों को ढूंढें और अपने कॅरियर को बनाएं। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित थे।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उनके सहयोगी प्रोफेसर अनुपम पांडे एवं डॉ. अश्वजीत चौधरी ने भी छात्रों को बधाई दी। इसके साथ सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी