इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय आज जारी करेगा बीकॉम का कटऑफ

जागरण संवाददाता प्रयागराज इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए कटऑफ बुधवार को जारी किया जाएगा। इसके साथ प्रवेश शुरू होने के आसार जताए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:41 PM (IST)
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय आज जारी करेगा बीकॉम का कटऑफ
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय आज जारी करेगा बीकॉम का कटऑफ

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए बुधवार को कटऑफ जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद बुधवार से ही दाखिले की खिड़की भी खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ कॉलेजों में भी कल से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के आसार हैं।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले बीकॉम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए वेबसाइट पर कटऑफ जारी कर दिया जाएगा। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते मंगलवार को कटऑफ नहीं जारी किया जा सका। अब प्रयास किया जा रहा है कि बुधवार से ऑनलाइन दाखिले की खिड़की खोल दी जाए। यदि कोई समस्या आती है तो गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बुधवार को कॉलेजों को कटऑफ लिस्ट भेज दी जाएगी। बीकॉम के बाद बीएससी फिर बीए, बीपीए और बीएफए में दाखिले की कवायद शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पीजीएटी और विधि प्रवेश परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे। कुलभाष्कर में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश

कुलभाष्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिन्हा ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी मैथ, बीएससी बॉयो, बीकॉम, बीएससी बॉयोटेक, बीसीए और बीबीए में प्रवेश के लिए कुछ स्थान रिक्त हैं। प्रवेश के इच्छुक छात्र महाविद्यालय कार्यालय से प्रवेश फॉम ले सकते हैं। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी