Prayagraj Express ट्रेन में एक जून की सभी सीटें फुल, जानें आरक्षण की स्थिति Prayagraj News

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद था। पहली जून से ट्रेनें चलेंगी। प्रयागराज से नई दिल्‍ली जाने वाली प्रयागराज एक्‍सप्रेस ट्रेन में आरक्षण को लेकर मारामारी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 08:16 AM (IST)
Prayagraj Express  ट्रेन में एक जून की सभी सीटें फुल, जानें आरक्षण की स्थिति Prayagraj News
Prayagraj Express ट्रेन में एक जून की सभी सीटें फुल, जानें आरक्षण की स्थिति Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। एक जून से प्रयागराज से दिल्ली के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसकी बुकिंग गुरुवार से शुरू हुई और करीब छह घंटे में ही एक जून की स्लीपर और थर्ड एसी की सभी सीटें फुल हो गईं। कल तक दो जून के लिए अभी सीटें खाली थीं।

रेलवे एक जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है

रेलवे एक जून से 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। उसमें से एक ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है। गुरुवार को सुबह 10 बजे से ट्रेन की बुकिंग शुरू हुई। शाम को चार बजे तक स्लीपर कोच की 800 और थर्ड एसी की 216 सीटें बुक हो गईं। उसके बाद आरएसी टिकट मिलना शुरू हो गया है जबकि खबर लिखे जाने तक फर्स्‍ट एसी और सेकेंड एसी की बुकिंग जारी रही। जनरल कोच में कुल 196 सीटें हैं जो अभी खाली ही रहीं। प्रयागराज से 21 जोड़ी ट्रेनें गुजरनी हैं। उसमें से कई ट्रेनों की फीडिंग रेलवे की साइट पर नहीं हुई है। अभी उनकी बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है। प्रयागराज एक्सप्रेस में अभी 20 जून तक की बुकिंग हो रही है।

बोले प्रयागराज मंडल के पीआरओ

प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि जिन ट्रेनों की डिटेल और बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। वह भी शीघ्र शुरू हो जाएगी।

निर्धारित किया गया किराया

जनरल : 225 रुपये

स्लीपर : 390 रुपये

थर्ड एसी : 1020 रुपये

सेकेंड एसी : 1430 रुपये

फस्ट एसी : 2390 रुपये

आज से खुलेंगे रेलवे के आरक्षण काउंटर

100 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी के बाद अब रेलवे आरक्षण काउंटर खोलने जा रहा है। 22 मई से रेलवे के काउंटर पहले की तरह सुबह दस बजे से खुलेंगे। 23 से सामान्य समय पर खुलेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों का रिजर्वेशन लोगों को आसानी से मिल सके, इसके लिए काउंटर खोले जा रहे हैं। लोग अपनी सुविधा अनुसार आनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी