एयर इंडिया ने जीता खिताब, यूपीसीए रही उप विजेता

अखिल भारतीय जस्टिस द्विवेदी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खराब मौसम में नियमों के तहत एयर इंडिया को अंपायरों ने विजेता घोषित कर दिया। वहीं यूपीसीए को मायूस होना पड़ा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 01:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 01:53 PM (IST)
एयर इंडिया ने जीता खिताब, यूपीसीए रही उप विजेता
एयर इंडिया ने जीता खिताब, यूपीसीए रही उप विजेता

प्रयागराज : मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेली गई 13वीं अखिल भारतीय जस्टिस एसएन द्विवेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में एयर इंडिया ने खिताब जीता। खराब मौसम के कारण मैच को पहले ही रोकना पड़ा। इसके कारण यूपीसीए उपविजेता रही।

 यूपीसीए के संदीप तोमर का प्रयास (121 रन और 3 विकेट) व्यर्थ चला गया। खेले गए खिताबी मुकाबले में 38 ओवर में यूपीसीए ने 7 विकेट पर 292 रन (संदीप तोमर 121 रन, नावेद अहमद 78 रन, समीर चौधरी 22, अभिषेक यादव 20, योगेश 2, गौरव, प्रिंस व ललित यादव 1-1 विकेट) का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में एयर इंडिया ने 32.3 ओवर में 272 रन (अभिमन्यु 65, ईशान पांचाल 57, एकांश डोभाल 50, ललित यादव 47, रोहन मारवाह 29, संदीप तोमर 3, डीपी सिंह 2 और सुनील व मुकेश 1-1 विकेट) बनाए थे, तभी खराब रोशनी के चलते मैच को समाप्त करना पड़ा।

नियमों के आधार पर एयर इंडिया को मिली जीत

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार शुरुआती 20 ओवरों में अधिक रन के आधार पर एयर इंडिया को विजेता घोषित किया गया। 20 ओवर में यूपीसीए के 104 व एयर इंडिया के 150 रन थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने दोनों टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किया। संदीप तोमर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन एकांश डोभाल, बेस्ट बॉलर सुनील कुमार, बेस्ट विकेटकीपर अभिमन्यु यादव और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अभिषेक यादव को दिया गया। अतिथियों का स्वागत एसडी कौटिल्य ने किया। संचालन डॉ. जूली ओझा ने किया। डॉ. सुरेश द्विवेदी ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट पढ़ी व आभार जताया।

टीडी मुखर्जी को जस्टिस यशोदा नंदन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

पुरस्कार वितरण समारोह में बीसीसीआई के अंपायर टीडी मुखर्जी को जस्टिस यशोदा नंदन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। प्रतियोगिता में आरपी गुप्ता व अनूप शर्मा ने अंपायरिंग तथा प्रितेश सोनकर व शुभम राय ने स्कोरिंग की, जबकी अखिलेश त्रिपाठी ने मैच रेफरी की जिम्मेदारी निभाई। समापन समारोह में ताहिर हसन, डॉ. सुनील वर्मा, आरपी भटनागर, अभिन्न श्याम गुप्ता, देवेश मिश्रा, सोमेश्वर पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी