एजीयूपी भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया Prayagraj News

मनीष देब-स्कंद गुप्त अंडर-16 लीग में स्टेडियम ब्वायज ने 38.2 ओवर में 210 रन बनाकर आनंद शुक्ला क्रिकेट क्लब को 38.4 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन पर सीमित कर दिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 10:41 AM (IST)
एजीयूपी भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया Prayagraj News
एजीयूपी भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया Prayagraj News

 प्रयागराज,जेएनएन। एजीयूपी ने भानु प्रताप क्लब और स्टेडियम ब्वायज ने आनंद शुक्ला क्रिकेट क्लब को पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किए। केपी कॉलेज मैदान पर कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीजन लीग में बुधवार को खेले गए मैच में भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने 27.2 ओवर में 115 रन (शुभम गुप्ता 36, आशीष यादव 27, जितेंद्र कुमार 22, रिजवान खान 3/14, सतीश दुरई 2/24, आदित्य सिंह 2/24, अरविंद सिंह 2/28) बनाए। जवाब में एजीयूपी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन (ताहिर अब्बास 35 नाबाद, आदित्य सिंह 33 नाबाद, रितेश जायसवाल व रंगराजन द्विवेदी 12-12 रन, अभिषेक 2/10) बना लिए।

स्‍टेडियम ब्‍वायज ने आनंद शुक्‍ला क्रिकेट क्‍लब को हराया

ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर मनीष देब-स्कंद गुप्त अंडर-16 लीग में स्टेडियम ब्वायज ने 38.2 ओवर में 210 रन (अनुराग यादव 74, अभिषेक सिंह 69, अपोहन प्रकाश 25, पंकज, अंकित व मयंक दुबे 2-2 विकेट) बनाकर आनंद शुक्ला क्रिकेट क्लब को 38.4 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन (मयंक दुबे 36, प्रांजल पाण्डेय 30, शुभम विश्वकर्मा व अंकित सिंह 19-19 रन, सचिन पाल 4/35, इन्द्रेश यादव 2/27) पर सीमित कर दिया।

 फुटबाल प्रशिक्षुओं को बांटे ट्रैकसूट और बूट

इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षुओं को पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की तरफ से एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज ग्राउंड पर किट वितरित की गई। एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक सुनील कुमार एवं अमित रौतेला एवं अधिशासी सचिव आरके अरोड़ा ने अकादमी के 60 प्रशिक्षुओं को ट्रैक सूट और फुटबाल बूट दिए। इस मौके पर अकादमी के सचिव बिप्लव घोष, सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल, सुरेंद्र कुमार, अस्करी अब्बास मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी