विद्युत विभाग की पीठ में छुरा घोंप रहे कनेक्शन काटने को बने गैंग

बिजली कनेक्शन काटने के लिए बनाए गए गैंग उपभोक्‍ताओं से अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने अवर अभियंताओं को निगरानी का निर्देश दिया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 02:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 02:08 PM (IST)
विद्युत विभाग की पीठ में छुरा घोंप रहे कनेक्शन काटने को बने गैंग
विद्युत विभाग की पीठ में छुरा घोंप रहे कनेक्शन काटने को बने गैंग

प्रयागराज : विद्युत विभाग ने जिस गैंग को अपनी सहूलियत के लिए तैनात किया। वही गैंग विभागीय अधिकारियों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। बकाए पर कनेक्शन काटने के लिए लगाए गए गैंग उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर रहे हैं। ऐसी  शिकायतें अफसरों के पास आने पर इनकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

छह खंडों में बकाएदारों के कनेक्शन काटने को बनाया गया था गैंग

शहरी क्षेत्र में कुल छह खंड (म्योहाल, बमरौली, कल्याणी देवी, टैगोर टाउन, रामबाग और नैनी) हैं। इन खंडों में बकाए पर कनेक्शन काटने के लिए चेयरमैन ने कुछ दिनों पहले गैंग रखने के निर्देश दिए थे। सूत्र बताते हैं कि दोनों सर्किलों के स्तर से सभी खंडों में गैंग रखने के लिए पिछले सप्ताह चार एजेंसियां चयनित की गईं। प्रत्येक गैंग में चार आउटसोर्सिंग कर्मचारी शामिल किए गए हैं। सिविल लाइंस, कटरा समेत कई अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने संबंधित खंड के अधिशासी अभियंताओं से वसूली की मौखिक शिकायतें की हैं। अधिशासी अभियंताओं ने अवर अभियंताओं को उनकी निगरानी करने अथवा एक स्थायी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।

मीटर रीडरों के 'खेल' का हो चुका है राजफाश

मीटर रीडिंग करने वाली एजेंसी के कई कर्मचारियों (मीटर रीडर) द्वारा रीडिंग में 'खेलÓ करने का राजफाश पिछले वर्ष के आखिरी महीनों में हो चुका है। अफसरों ने मीटरों की क्रास चेकिंग की तो सैकड़ों घरों में बड़े पैमाने पर रीडिंग स्टोर पाई गई थी। मामले में सुपरवाइजरों समेत कई मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

वसूली करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

मुख्य अभियंता (विद्युत वितरण) महेश चंद्र शर्मा का कहना है कि रिकवरी बढ़ाने के लिए गैंग तैनात किए गए हैं। कर्मचारियों को विभाग वेतन देगा। फिर भी अगर वह वसूली करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। 

chat bot
आपका साथी