एडवोकेट एसोसिएशन ने इलाहाबाद हीरोज क्‍लब को कांटे की टक्‍कर में हराया Prayagraj News

एडवोकेट एसोसिएशन ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 94 रन का स्कोर बनाया। जवाब में इलाहाबाद हीरोज क्लब ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 87 रन ही बना सकी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:08 PM (IST)
एडवोकेट एसोसिएशन ने इलाहाबाद हीरोज क्‍लब को कांटे की टक्‍कर में हराया Prayagraj News
एडवोकेट एसोसिएशन ने इलाहाबाद हीरोज क्‍लब को कांटे की टक्‍कर में हराया Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सिल्वर जुबली क्रिकेट प्रतियोगिता में एडवोकेट एसोसिएशन और जेएसपीएस ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल की। बिशप जॉनसन मैदान पर सुबह वर्षा के कारण मैच देर से शुरू हुआ। अंपायरों ने ओवरों में कटौती करते हुए पहला मैच 10-10 व दूसरा मैच 15-15 ओवर का निर्धारित किया। पहले मैच में एडवोकेट एसोसिएशन ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 94 रन (श्रीश चंद्र 36, मयंक अवस्थी 19, श्रेष्ठ यादव 15, सत्येंद्र झा 4/19) का स्कोर बनाया। जवाब में इलाहाबाद हीरोज क्लब ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 87 रन (शाम्भवी पांडेय 17, नोमान 15, आनंद सिंह 12, सुशील सिंह 12 नाबाद, आलोक दुबे 2/14) ही बना सकी। श्रीश चंद्र को मैन ऑफ द मैच  दिया गया। दूसरे मैच में एचसीबीए ने 14.3 ओवर में 115 रन (अजय यादव 41, शेखर यादव 16, संदीप  श्रीवास्तव 14, अभिषेक श्रीवास्तव 3/31, अभिजीत सिंह 2/25) बनाये। जवाब में जेएसपीएस ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन (शलभ मेहरोत्रा 47, सयैद अहमद फैजान 38, यश टंडन 10 नाबाद, विपिन व डीके वर्मा 2-2 विकेट) बना लिए। सैयद अहमद फैजान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पॉवर सेक्टर चैंपियनशिप आज से

46वीं उत्तर प्रदेश पॉवर सेक्टर अंतर क्षेत्रीय परियोजना बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस ओपन और टीम चैंपियनशिप 22 फरवरी से अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स काम्पलेक्स, म्योहाल में खेली जाएगी। दो दिवसीय चैंपियनशिप में पश्चिमांचल मेरठ डिस्कॉम, पूर्वांचल वाराणसी डिस्कॉम, केस्को कानपुर, हरदुआगंज परियोजना, अनपरा परियोजना, ओबरा परियोजना, पारीछा-पनकी परियोजना की टीमें प्रतिभाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अभियंता ओम प्रकाश यादव करेंगे। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के क्रीड़ाधिकारी संजय मेहरोत्रा ने यह जानकारी दी।

चंदन पांडेय ने हासिल किया पांचवां स्थान

महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित द जंप गोरिक्का ट्रायल रन में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अभ्यास करने वाले चंदन पांडेय पांचवें स्थान पर रहे। 80 किलोमीटर की दौड़ उन्होंने नौ घंटे 15 मिनट में पूरी की। सहसों के राज नारायाण पांडेय कालेज से बीपीएड कर रहे चंदन को स्टेडियम की एथलेटिक्स कोच देवी प्रसाद और सतेंद्र सिंह ने बधाई दी। उनके पिता परमात्मा पांडेय बलिया में रहते हैं।

chat bot
आपका साथी