इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में बीए एलएलबी में खेल कोटे के तहत अभ्‍यर्थियों का प्रवेश 31 जनवरी को

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में स्‍पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रोफेसर हर्ष कुमार के मुताबिक 31 जनवरी को खेल कोटे के तहत बीए एलएलबी में प्रवेश दिया जाएगा। दो फरवरी को एलएलएम और तीन फरवरी को एलएलबी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को उपस्थित होने को कहा गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 04:05 PM (IST)
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में बीए एलएलबी में खेल कोटे के तहत अभ्‍यर्थियों का प्रवेश 31 जनवरी को
इलाहाबाद केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में नए सत्र 2022-23 में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अब खेल कोटे के तहत अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रोफेसर हर्ष कुमार की तरफ से सूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 जनवरी को

सुबह 10 से अपराह्न दो बजे के बीच चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर बुलाया गया है।

दो फरवरी को एलएलएम में व तीन को एलएलबी में प्रवेश

स्‍पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रोफेसर हर्ष कुमार के मुताबिक 31 जनवरी को खेल कोटे के तहत बीए एलएलबी में प्रवेश दिया जाएगा। दो फरवरी को एलएलएम और तीन फरवरी को एलएलबी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को उपस्थित होने को कहा गया है। इसके बाद चार फरवरी को इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) के अंतर्गत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय पीजी कालेज में प्रवेश सूचना

श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय पीजी कालेज में 31 जनवरी को बीए में ईडब्ल्यूएस और एससी-एसटी वर्ग में सभी अभ्यर्थियों को तथा बीकाम में ओबीसी वर्ग में 102 अथवा अधिक और एससी-एसटी वर्ग में सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी डा. रमेश सिंह ने बताया कि प्रवेश मेरिट एवं सीट की उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा।

सीएमपी डिग्री कालेज में प्रवेश

सीएमपी डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. बृजेश कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को बीए में अनारक्षित वर्ग में 146.20 अथवा अधिक और एससी वर्ग के सभी छात्र एवं छात्राओं को बुलाया गया था। बीकाम में एससी वर्ग में सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया।

chat bot
आपका साथी