देशभर के तकनीकी संस्थानों में छह अक्टूबर से दाखिला Prayagraj News

सीसैब जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर छह अक्टूबर से सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा। छह अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच छह राउंड में काउंसिलिंग पूरी की जाएगी। इस बार सीसैब देशभर के 80 संस्थानों में 500 से अधिक कोर्स में 35 हजार सीटों पर प्रवेश देगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:45 PM (IST)
देशभर के तकनीकी संस्थानों में छह अक्टूबर से दाखिला Prayagraj News
सीसैब के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि पांच अक्टूबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होगा।

प्रयागराज,जेएनएन। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) को छोड़कर सभी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआइटी) में बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया छह अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के निदेशक और केंद्रीय सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने दी।

पांच अक्टूबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होगा

नए सत्र में देश के कुल 31 एनआइटी, 26 आइआइटी और 29 अन्य केंद्रीय संस्थानों समेत पूर्वोत्तर के संस्थानों में प्रवेश का जिम्मा इस बार एमएनएनआइटी को मिला है। सीसैब के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि पांच अक्टूबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होगा।

छह अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच छह राउंड में काउंसिलिंग पूरी की जाएगी

सीसैब जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर छह अक्टूबर  से सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा। छह अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच छह राउंड में काउंसिलिंग पूरी की जाएगी। इस बार सीसैब देशभर के 80 संस्थानों में 500 से अधिक कोर्स में 35 हजार सीटों पर प्रवेश देगा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुल 40 रिपोॄटग सेंटर बनाए गए हैं। प्रो. त्रिपाठी के मुताबिक ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए उपयुक्त व्यवस्था न होने पर अर्ह अभ्यर्थी रिपोॄटग सेंटर पर जाकर सीट का चयन कर सकेंगे। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने से उन्हें सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी