CAA Protest स्थल मंसूर अली पार्क में विशेष सतर्कता, पुराने शहर में ड्रोन से नजर Prayagraj News

पुराने शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित मंसूर अली पार्क में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में उस क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Mar 2020 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 10 Mar 2020 09:17 AM (IST)
CAA  Protest स्थल मंसूर अली पार्क में विशेष सतर्कता, पुराने शहर में ड्रोन से नजर Prayagraj News
CAA Protest स्थल मंसूर अली पार्क में विशेष सतर्कता, पुराने शहर में ड्रोन से नजर Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। होली आज है। इस दौरान पुराने शहर में संदिग्ध लोगों और कतिपय उपद्रवियों पर ड्रोन कैमरे से कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन सीएए प्रदर्शन स्थल मंसूर अली पार्क में विशेष सतर्क है। नशे में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से पेश आएगी। सभी पुलिस थानों में एक-एक मोबाइल पार्टी बनाई गई है, जो गली व मुहल्लों में गश्त कर रही। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ भी तैनात है। जिले को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा-व्यवस्था बनाई गई है।

संवेदनशील इलाकों में पीएसी, आरएएफ तैनात

पुराने शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित मंसूर अली पार्क में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में उस क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस की नजर में कोतवाली, शाहगंज, खुल्दाबाद और करेली संवेदनशील इलाका है। चौक में होली खेलने वालों की संख्या हजारों में होती है। उससे कुछ दूर पर जामा मस्जिद है। वहीं, गंगापार में मऊआइमा, नवाबगंज, फूलपुर में भी मिश्रित आबादी है। इन इलाकों में भी पुलिस के साथ पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि कहीं भी कोई तरह की अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस लाइन में भी फोर्स को रिजर्व में रखा गया है, जिसे जरूरत के अनुसार भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं।

खास बातों पर भी डालें एक नजर

- जिले को 11 जोन और 40 सेक्टर में बांटा गया

- तीन कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ की तैनाती

- करीब चार हजार पुलिस कर्मी भी रहेंगे तैनात

- अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन से रहेगी नजर

- सादे ड्रेस में एलआइयू, पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद

इन बातों का रखें ध्यान

- शराब पीकर किसी भी दशा में गाड़ी न चलाएं

- बिना सहमति के किसी महिला को रंग न लगाएं

- युवती की न को न ही समझें, जबरन रंग न लगाएं

- कार, बाइक चलाते समय स्पीड का जरूर ध्यान रखें

- अगर गलती से रंग पड़ जाए तो झगड़ा न करें

- दूसरों के साथ होली की खुशी साझा करें, दुख नहीं।

बोले एसएसपी-शांति व्यवस्था को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

 एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कहते हैं कि पुराने शहर में ड्रोन से नजर है। शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। लोगों से अपील है कि होली का पर्व आपसी भाईचारे और खुशियों के साथ मनाएं। नियम का पालन करते हुए कानून का उल्लंघन न करें।

chat bot
आपका साथी