Action on Mafia : प्रयागराज के अपराधियों और सफेदपोशों में हथौड़े का खौफ, जाने अब तक कितने माफिया और हिस्ट्रीशीटरों की संपत्तियों पर चली जेसीबी

Action on Mafia अब तक 26 अवैध मकान लॉज गेस्ट हाउस और कोल्ड स्टोरेज ढहाए जा चुके हैं। नजूल राजकीय आस्थान और लोगों की जमीन कब्जा कर किए गए इन निर्माणों पर हथौड़ाÓ और जेसीबी चल चुकी है। आगे भी ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 08:57 AM (IST)
Action on Mafia : प्रयागराज के अपराधियों और सफेदपोशों में हथौड़े का खौफ, जाने अब तक कितने माफिया और हिस्ट्रीशीटरों की संपत्तियों पर चली जेसीबी
नजूल, राजकीय आस्थान और लोगों की जमीन कब्जा कर किए गए इन निर्माणों पर 'हथौड़ाÓ और जेसीबी चल चुकी है।

प्रयागराज, जेएनएन। शासन के निर्देश पर शहर के माफिया, हिस्ट्रीशीटरों एवं अन्य अपराधियों के खिलाफ करीब ढाई महीने पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए), पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान शुरू किया गया। अब तक 26 अवैध मकान, लॉज, गेस्ट हाउस और कोल्ड स्टोरेज ढहाए जा चुके हैं। नजूल, राजकीय आस्थान और लोगों की जमीन कब्जा कर किए गए इन निर्माणों पर 'हथौड़ाÓ और जेसीबी चल चुकी है। आगे भी ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

सितंबर में किन तिथियों में की गई कार्रवाई

- 05 को अतीक के साढ़ू हिस्ट्रीशीटर फरार अपराधी इमरान जई के पानी की टंकी के समीप नजूल भूमि पर निॢमत तीन मंजिला अवैध भवन।

- 07 को नवाब यूसुफ रोड पर अतीक द्वारा नजूल भूमि पर अवैध कामर्शियल निर्माण।

- 08 को अतीक के सहयोगी असाद द्वारा बाजूपुर/ऐनुद्दीनपुर में करीब चार बीघा क्षेत्रफल में कराई गई अवैध प्लाटिंग।

-11 को हमजा उस्मान द्वारा मेहंदौरी में राजकीय आस्थान की जमीन पर कराए गए अवैध कब्जे एवं निर्माण।

-12 को अतीक द्वारा एमजी मार्ग पर हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास नजूल भूमि पर अवैध कामर्शियल निर्माण।

-13 को अतीक द्वारा लूकरगंज में नजूल भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया।

-17 को अतीक द्वारा कटका, झूंसी में अवैध कोल्ड स्टोरेज का निर्माण।

-19 को अशरफ के साले मो. जैद द्वारा हटवा, कौशांबी में कराए गए अवैध मकान का निर्माण।

-20 को अतीक द्वारा चकिया में नक्शे के विपरीत कराए गए कार्यालय का निर्माण।

-22 को अतीक द्वारा चकिया में कराए गए दो मंजिला अवैध मकान का निर्माण।

-26 को बेली गांव में राशिद द्वारा राजकीय आस्थान की भूमि पर बनाए गए मकान के आंशिक हिस्से को।

-27 को अतीक गिरोह के सदस्य भुट्टो द्वारा बेली गांव में राजकीय आस्थान की भूमि पर कराए गए अवैध लॉज का निर्माण।

-29 को राशिद, कम्मो, जाबिर द्वारा बेली में राजकीय आस्थान की जमीन पर कराए गए अवैध मकान का निर्माण।

अक्टूबर में कब हुआ कहां ध्वस्तीकरण

-04, 05, 08 को यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा के अवैध हॉस्टल का निर्माण।

-09 को हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव द्वारा हवेलिया, झूंसी में कराए गए दो मंजिला अवैध मकान का निर्माण।

-10 को हिस्ट्रीशीटर निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी द्वारा रम्मन का पुरवा में कराए गए अवैध मकान का निर्माण।

-12 को राम लोचन यादव द्वारा कंहईपुर में दो मंजिला गेस्ट हाउस और तीन मंजिला अवैध मकान का निर्माण।

-18 को हिस्ट्रीशीटर जुल्फिकार उर्फ तोता द्वारा कसारी-मसारी में कराए गए तीन मंजिला आवासीय एवं व्यावसायिक भवन का अवैध निर्माण।

-23 को मो. जावेद उर्फ पप्पू गंजिया द्वारा जहांगीराबाद, नैनी में कराए गए अवैध गेस्ट हाउस का निर्माण।

नवंबर में की गई कार्रवाई

-05 को एमएलसी रामलली मिश्रा और विधायक विजय मिश्रा के अल्लापुर में कराए गए तीन मंजिला मकान का निर्माण।

-07 को हिस्ट्रीशीटर प्रदीप महरा द्वारा अरैल में कराए गए दो मंजिला अवैध मकान का निर्माण।

-10 को अशोक यादव द्वारा छतनाग, झूंसी में कराए गए दो मंजिला अवैध मकान का निर्माण।

-17 को हिस्ट्रीशीटर इमरान द्वारा चकिया में कराए गए तीन मंजिला अवैध मकान और दुकान का निर्माण।

chat bot
आपका साथी