Action on Mafia : अतीक का कोल्ड स्टोर ढहाने में नहीं होगा डायनामाइट का इस्तेमाल

Action on Mafia पीडीए के जोनल अफसर सतशुक्ला का कहना है कि विशेषज्ञों से सुझाव मांगे गए थे मगर अब कार्रवाई मैनुअल ही की जाएगी। इस बीच परिसर में अमोनिया गैस का प्रभाव कम करने के लिए अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। यह काम पूरा होते ही कार्रवाई शुरू होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:14 AM (IST)
Action on Mafia : अतीक का कोल्ड स्टोर ढहाने में नहीं होगा डायनामाइट का इस्तेमाल
Prayagraj Development Authority changed strategy regarding action

प्रयागराज, जेएनएन। झूंसी थाना क्षेत्र में अंदावा चौराहे के पास कटका गांव स्थित अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से खोला गया कोल्ड स्टोर डायनामाइट से नहीं, बल्कि पोकलैंड व जेसीबी की मदद से ही पूरी तरह ढहाया जाएगा। विस्फोटक पदार्थ से दूसरों की संपत्ति को खतरा होने और अन्य संभावित नुकसान को देखते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने रणनीति बदल दी है। इस बीच मंगलवार को तीसरे दिन भी कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस को पानी में घुलनशील किए जाने यानी डिजाल्व करने का काम किया जाता रहा।

23 हजार बोरी आलू बाहर निकलवाने के बाद शुरू हुई थी कार्रवाई

अवैध निर्माण घोषित कोल्ड स्टोर में रखी 23 हजार बोरी आलू बाहर निकलवाने के बाद हाल ही में इसे गिराने की कार्रवाई की गई, मगर मोटी दीवार और मजबूती के कारण जेसीबी खराब होने लगी। इसके बाद पीडीए के अधिकारियों इसे डायनामाइट से उड़ाने पर विचार किया। मेजा क्षेत्र में सक्रिय विशेषज्ञों से बात की गई। एक्सपर्ट ने जायजा लेने के बाद कुछ तकनीकी दिक्कत और अन्य खतरा बताया। कहा गया कि इसके लिए भोपाल से विशेषज्ञों को बुलाना पड़ेगा।

अमोनिया गैस का प्रभाव कम करने में जुटे अग्निशमन कर्मी

पीडीए के अधिकारियों ने काफी मंथन करने के बाद अपनी रणनीति बदल दी। अब तय हुआ है कि धीरे-धीरे ही सही अब कोल्ड स्टोर को जेसीबी व पोकलैंड के जरिए ही पूरी तरह जमींदोज किया जाएगा। पीडीए के जोनल अफसर सतशुक्ला का कहना है कि  विशेषज्ञों से सुझाव मांगे गए थे, मगर अब कार्रवाई मैनुअल ही की जाएगी। इस बीच परिसर में अमोनिया गैस का प्रभाव कम करने के लिए अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। यह काम पूरा होते ही इसे ढहाने की कार्रवाई दोबारा शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी