69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को सभी 75 जिलों का विकल्प देना अनिवार्य, जानें कारण...

69000 Teacher Recruitment बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय 17 मई को नियुक्ति प्रक्रिया के लिए विज्ञप्ति जारी कर रहा है जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 05:42 PM (IST)
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को सभी 75 जिलों का विकल्प देना अनिवार्य, जानें कारण...
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को सभी 75 जिलों का विकल्प देना अनिवार्य, जानें कारण...

प्रयागराज, जेएनएन। 69000 Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सभी 75 जिलों का विकल्प देना अनिवार्य होगा। बेसिक शिक्षा परिषद इस बार लागू कर रहा है, क्योंकि 68500 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी को केवल मनचाहे जिलों के लिए विकल्प देने का प्रावधान था। ऐसे में नौ अभ्यर्थियों का बेहतर गुणांक होने के बाद भी जिलों का विकल्प सीमित था इससे उनका चयन नहीं हो सका था। इसको ध्यान में रखकर परिषद बड़ा बदलाव कर रहा है।

बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय 17 मई को नियुक्ति प्रक्रिया के लिए विज्ञप्ति जारी कर रहा है, जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। यह सब शासन की ओर से तय समय सारिणी के अनुसार ही होगा। परिषद शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में अधिकांश नियम 68500 भर्ती के ही लागू कर रहा है। इसलिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से उनका नाम, पिता का नाम आदि मूल विवरण नहीं भरवाया जाएगा, बल्कि सहायक अध्यापक भर्ती के आवेदनपत्र ही जिलों का विकल्प परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1,46,060 अभ्यर्थियों से लिया जाएगा। उन्हें आवेदनपत्र में संशोधन करने का अवसर भी नहीं दिया जाएगा।

इतना ही नहीं वे जिस जिले में अपने गुणांक व भारांक आदि के आधार पर नियुक्ति पाएंगे वहां से उनका तबादला भी भविष्य में नहीं होगा। इसलिए सभी को जिलों का विकल्प सतर्क होकर भरना होगा। गुरुवार रात परिषद की विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल हुई है हालांकि परिषद ने इसे अधिकृत नहीं माना है। उसमें पत्रांक व सचिव आदि के हस्ताक्षर नहीं है।

जिलों में रिक्त पदों के सापेक्ष चयन

बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन के निर्देश पर 68500 शिक्षक भर्ती में कुल पदों का दो तिहाई प्रदेश के आठ महत्वाकांक्षी जिलों को आवंटन किया था। बाकी जिलों में शेष पदों का बांटा गया था। 69000 भर्ती में महत्वाकांक्षी जिलों को अधिक पद न देने पर चर्चा चल रही है, संकेत हैं कि सभी जिलों में रिक्त सहायक अध्यापक के पदों पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। शुक्रवार तक इस पर निर्णय होगा।

सभी जिलों के एक आवेदन मान्य

सहायक अध्यापक की इस भर्ती में भी अभ्यर्थी की ओर से भरा गया एक ऑनलाइन आवेदनपत्र सभी जिलों में मान्य होगा। साथ ही शुल्क आदि भी यथावत रखा गया है। अभी प्रदेश में लॉकडाउन को देखते हुए काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थी दूसरे जिलों में कैसे पहुंच सकेंगे इसको लेकर संशय जरूर है। इस संबंध में जल्द शासन निर्देश दे सकता है।

chat bot
आपका साथी