Lockdown में घरों में ही रहें, आपके पास पहुंचेगा जरूरी सामान, जारी हो गए हैं पास Prayagraj News

Prayagraj Lockdown Day 4 आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी को जिला प्रशासन ने 4000 पास जारी किया है। इससे लोगों को लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 01:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 01:44 PM (IST)
Lockdown में घरों में ही रहें, आपके पास पहुंचेगा जरूरी सामान, जारी हो गए हैं पास Prayagraj News
Lockdown में घरों में ही रहें, आपके पास पहुंचेगा जरूरी सामान, जारी हो गए हैं पास Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। जी हां...बाहर लॉकडाउन है, इसलिए आप घरों में ही रहिए। आवश्यक सामान खत्म होने से आप परेशान हैं...इसके लिए बाहर निकल आपकी मजबूरी है तो अब कतई परेशान मत हों, क्योंकि होम डिलीवरी शुरू होने ही वाली है। आपके घरों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जाएंगी। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देश पर राशन की होम डिलीवरी करने वालों को करीब 4000 पास जारी किए गए हैं। इन वाहनों से बेरोकटोक सामानों की घर-घर आपूर्ति की जाएगी।

स्विगी, जोमैटो, मेगा मार्ट करेंगे होम डिलीवरी

डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्विगी, जोमैटो और मेगा मार्ट वाले होम डिलीवरी करेंगे। लोग इनसे ऑनलाइन आर्डर करके सामान मंगवा सकते हैं। इनके कर्मियों को पास जारी कर दिया है।

दुकानदार को फोन से आर्डर दें और ई-रिक्शा से सामान मंगवाएं

हर वार्ड में पांच-पांच ई रिक्शा को पास जारी कर दिया है। यह ई-रिक्शा केवल आटा, दाल, चावल, तेल या घर की जरूरत का सामान ही डिलीवरी करेंगे। हां एक बात ध्यान रखिएगा। वह यह कि अगर इन ई-रिक्शा पर कोई यात्री बैठा मिला तो फिर कार्रवाई होगी। हर वार्ड की राशन की दुकानें खुली रहेंगी, लोग उनसे फोन से आर्डर करें और ई-रिक्शा से सामान मंगवाए।

डीएम ने कहा, निजी कंपनी के कर्मियों को 31 तक वेतन जरूर मिले वेतन

डीएम ने कहा कि जिले भर में जितनी निजी कंपनियां काम कर रही हैं, उनके कर्मियों को 31 मार्च तक वेतन हर हाल में मिल जाना चाहिए। वेतन कर्मियों के खाते में पहुंचाया जाए। वेतन बनाने वाले कर्मियों को पास जारी किया जा रहा है। वह पास लेकर अपने कार्यालय में पहुंचे और वेतन बनाएं।

ओवररेटिंग पर होगी कार्रवाई

लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ व्यापारी राशन की कालाबाजारी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। अगर किसी ने कालाबाजारी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कालाबाजारी न हो, इसलिए थोक मार्केट खुला रहेगा और राशन के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

सब्जी का भाव नियंत्रित

लॉकडाउन के बाद कुछ दुकानदारों ने सब्जी का दाम बढ़ा दिया है। अब वहां पर सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी सचिव की ड्यूटी लगा दी गई है। इनकी निगरानी में सब्जी का रेट खुलेगा और अगर किसी दुकानदार ने रेट बढ़ाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी