मदरसा बोर्ड : दो दिनों में सबसे अधिक मुंशी व मौलवी के परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

मदरसा बोर्ड की परीक्षा इन दिनों चल रही है। सख्‍ती के कारण दो दिनों में 3217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। जिले में मदरसा बोर्ड के 20 सेंटर बनाए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 12:01 PM (IST)
मदरसा बोर्ड : दो दिनों में सबसे अधिक मुंशी व मौलवी के परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
मदरसा बोर्ड : दो दिनों में सबसे अधिक मुंशी व मौलवी के परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

प्रयागराज : दो दिनों में मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 3217 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ दी है। इसमें मुंशी, मौलवी की परीक्षा छोडऩे वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। इतनी संख्या में परीक्षार्थियों के परीक्षा छोडऩे की वजह केंद्रों पर अधिक सख्ती मानी जा रही है।

 इस बार यूपी बोर्ड के साथ मदरसा बोर्ड की भी परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोमवार को परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक मुंशी, मौलवी की परीक्षा रही। परीक्षा के लिए जिले में कुल 20 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर कुल 3484 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से कुल 2389 परीक्षार्थी (68.57 फीसद) ही शामिल हुए। 1095 परीक्षार्थियों (31.43 फीसद) ने परीक्षा छोड़ दी। मुंशी, मौलवी की परीक्षा हाईस्कूल के समतुल्य है। वहीं, दूसरी पाली में आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं हुईं। इसमें कुल 2987 परीक्षार्थी पंजीकृत थे लेकिन 568 ने परीक्षाएं छोड़ दी। 2419 परीक्षार्थी शामिल हुए। आलिम में 1166, कामिल में 1417 और फाजिल में 404 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से आलिम में 258, कामिल में 247 और फाजिल में 63 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। इन परीक्षाओं में 80.98 फीसद परीक्षार्थी उपस्थित और 19.02 फीसद अनुपस्थित रहे।

 इसी प्रकार दूसरे दिन बुधवार को मुंशी, मौलवी परीक्षा में 3484 परीक्षार्थियों में 1159 (66.73 फीसद) ने परीक्षा छोड़ दी। आलिम, कामिल और फाजिल में 2264 परीक्षार्थियों में 395 (17.45 फीसद) ने परीक्षा छोड़ दी। आलिम इंटरमीडिएट, कामिल स्नातक और फाजिल परास्नातक के समतुल्य है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने बताया कि परीक्षाएं दो मार्च तक चलेंगी।

chat bot
आपका साथी