Coronavirus Kaushambi News : आरबीएसके टीम के प्रबंधक समेत 28 नए संक्रमित मरीज मिले

जनपद की सभी सीएचसी व पीएचसी क्षेत्र में कैंप लगाकर व प्रयागराज की लैब से 442 संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई गई। जांच के दौरान 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 09:39 PM (IST)
Coronavirus Kaushambi News : आरबीएसके टीम के प्रबंधक समेत 28 नए संक्रमित मरीज मिले
Coronavirus Kaushambi News : आरबीएसके टीम के प्रबंधक समेत 28 नए संक्रमित मरीज मिले

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद कौशांबी में कोरोना संक्रमण का शिकार अब अधिकारी और कर्मचारी भी होने लगे है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को सीएचसी व पीएचसी क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप के माध्यम व प्रयागराज की लैब से 442 संदिग्धों के सैंपल की कराई जांच कराई गई। 24 घंटे में 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक, एक्सईएन विद्युत कार्यालय के दो कर्मचारी और जिला जेल के चार बंदी भी शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य टीम ने सभी मरीजों को इलाज के लिए अलग-अलग कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

442 संदिग्‍धों के सैंपल की हुई जांच

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार देर रात व बुधवार को जनपद की सभी सीएचसी व पीएचसी क्षेत्र में कैंप लगाकर व प्रयागराज की लैब से 442 संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई गई। जांच के दौरान 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जो लोग पॉजिटिव मिले हैं उनमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक, एक्सईएन विद्युत के दो कर्मचारी, जिला जेल के चार बंदी भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए पीएचसी मंझनपुर व जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया है। संक्रमितों के संपर्क में आए हुए लोगों की तलाश की जा रही है। इलाज के बाद 42 लोग स्वस्थ हो गए हैं। जिला अस्पताल में मंगलवार को कोरोना से पीडि़त एक महिला की मौत हो गई थी। इसके मद्देनजर अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया।

chat bot
आपका साथी