Coronavirus Pratapgarh News : बैंक कर्मी के घर के तीन सदस्‍यों समेत 21 नए संक्रमित मरीज मिले

एसबीआइ के संविदा कर्मी अभय पांडेय सोमवार को संक्रमित हो गए थे। अब उनके परिवार को भी संक्रमण ने जकड़ लिया है। मंगलवार को जांच करने पर उनके छह साल के पुत्र 28 साल की बहन व 25 साल की भाभी की रिपोर्ट में संक्रमण पाया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:41 PM (IST)
Coronavirus Pratapgarh News :  बैंक कर्मी के घर के तीन सदस्‍यों समेत 21 नए संक्रमित मरीज मिले
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 21 नए मरीज मिले।

प्रतापगढ़,जेएनएन। जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का औसत अनुपात सोमवार की तरह ही रहा। एक बैंक कर्मी के परिवार के तीन सदस्यों समेत 21 लोग संक्रमित पाए गए। कुंडा व पट्टी तहसील क्षेत्र में संक्रमण की गति कुछ कम हुई है।

संविदा बैंककर्मी का बेटा, बहन और भाभी कोरोना वायरस से संक्रमित

उधर रानीगंज कैथौला के पास अगई के एसबीआइ के संविदा कर्मी अभय पांडेय सोमवार को संक्रमित हो गए थे। अब उनके परिवार को भी संक्रमण ने जकड़ लिया है। मंगलवार को जांच करने पर उनके छह साल के पुत्र, 28 साल की बहन व 25 साल की भाभी की रिपोर्ट में संक्रमण पाया गया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. महेंद्र सिंह ने बेनीपुर गांव में 25 लोगों की जांच की। उक्त बैंक के मैनेजर भी संक्रमित हो चुके हैं।

आशा कार्यकर्ता कोरोना वायरस से संक्रमित मिली

उधर रानीगंज कस्बे की एक आशा कार्यकर्ता संक्रमित मिली तो उसे चिकित्सकों ने होम आइसोलेट कर दिया। सीएचसी रानीगंज में एंटीजन टेस्ट के दौरान इस बात का पता चला। अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि अब उक्त आशा के संपर्क में रहे लोगों का भी परीक्षण कराया जाएगा। सीएचसी बाबा बेलखर नाथ धाम पर क्षेत्र के 53 ग्रामीणों का टेक्नीशियन दिलीप गुप्ता ने एंटीजन टेस्ट किया। गनीमत रही कि सभी स्वस्थ मिले। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली। अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना से बचाव को लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी